6 अप्रैल से शुरू होने जा रहें है नवरात्रि, इस मुहूर्त में करें विशेष पूजा और पाएं मां का आर्शीवाद

Navratri 2019 Date And Timming- 6 अप्रैल से आरंभ होने जा रहें है नवरात्रि, ऐसे करें मां का पूजन

नवरात्रि का महत्व

नवरात्रि हिंदुओं में मनाया जाने वाला विशेष त्योहार में से एक है जो कि हर साल आता है. नवरात्रि शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया हैं और इस शब्दा का मतलब ‘नौ रातें’ होता है. इन नौ रातों के दौरान देवी मां के नौ रूपों की आराधना की जाती हैं. नवरात्रि एक साल में चार बार आते हैं. जो कि पौष, चैत्र,आषाढ और अश्विन के महीने के दौरान आता है.लेकिन दो नवरात्रि को ही अच्छा माना जाता है और इस पर्व को साल में दो बार ही सेलिब्रेट किया जाता है. जिनमें से एक नवरात्रि मार्च, अप्रैल और दूसरी नवरात्रि सितंबर या अक्टूबर के महीने के आस पास आती है. वर्ष 2019 के प्रथम नवरात्रि 6 अप्रैल से मनाए जा रहें हैं.

कब शुरू हो रहे हैं नवरात्रि और नवरात्रि 2019 की तारीख

नवरात्रि कब शुरू होंगे कब तक चलेंगे
चैत्र 6 अप्रैल 14 अप्रैल
आश्विन या शारदीय 29 सितंबर 8 अक्तूबर

                                                             

क्या किया जाता है नवरात्रि के दिन

नवरात्रि में देवी मां के नौ रुपों की पूजा नौ दिन की जाती हैं.और आठवें या नौवें दिन कन्या पूजन किया जाता हैं. छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं जाता हैं. और उनका आर्शीवाद लिया जाता हैं.

किस दिन होती है मां के किस रुप की पूजा

नवरात्रि मां के किस रुप की जाती है पूजा अप्रैल में किस दिन हैं नवरात्रि और किस तारीख को हैं
पहला नवरात्रि मां शैलपुत्री पूजा और  मां ब्रह्मचारिणी पूजा 6 अप्रैल, शनिवार 2019
दूसरा नवरात्रि मां चंद्रघंटा पूजा 7 अप्रैल,रविवार 2019
तीसरा नवरात्रि मां कुष्मांडा पूजा 8 अप्रैल,सोमवार 2019
चौथा नवरात्रि मां स्कंदमाता पूजा 9 अप्रैल,मंगलवार 2019
पांचवा नवरात्रि मां सरस्वती आवाहन 10 अप्रैल,बुधवार 2019
छठा नवरात्रि मां कात्यायनी पूजा 11 अप्रैल,बृहस्पतिवार 2019
सांतवां नवरात्रि मां कालरात्रि पूजा 12 अप्रैल,शुक्रवार 2019
आठवां नवरात्रि मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी , महा नवमी 13 अप्रैल,शनिवार 2019
नौवा नवरात्रि नवरात्री पारण 14 अप्रैल,रविवार 2019

                                                             

कब करें कलश की स्थापना                                                                  

इस वर्ष 6 अप्रैल शनिवार के दिन से नवरात्रों का पर्व मनाया जा रहा है. 6 अप्रैल को ही पहला नवरात्र हैं और इस दिन ही कलश स्थापना की जाती हैं. कलश को मंदिर में रखने के लिए अभिजीत मुहूर्त को सबसे उचित माना गया है. 6 अप्रैल के दिन ये मुहूर्त 6 बजकर 9 मिनट को शुरू होगा जो कि 10 बजकर 19 मिनट तक चलेगा और आप इस दौरान ही कलश को मंदिर में रखें.

नवरात्रि की पूजा सामग्री और पूजन विधि

कलश को मंदिर में रखने के बाद नौ दिनों तक देवी मां की पूजा व आराधना की जाती हैं. मां की पूजा करने के लिए चौकी, लाल वस्त्र ,नारियल, आम के पत्ते, फूल,  मौली, लाल टीका, अगरबती, गंगा का जल, चावल, चुन्नी जैसी चीजों को इस्तेमाल किया जाता है.

व्रत के दौरान क्या खाएं

नवरात्रि के व्रत में केवल फल और दूध आदि का ही सेवन किया जाता हैं. इसमें खाना नहीं खाया जाता. इसमें आप चाय या फिर आलू उबालकर भी खा सकते हैं.

साल 2020 के नवरात्रि के बारे में जानकारी

कब शुरू हो रहे हैं नवरात्रि और नवरात्रि 2020 की तारीख

नवरात्रि कब शुरू होंगे कब तक चलेंगे
चैत्र 25 मार्च,2020 3 अप्रैल,2020
आश्विन या शारदीय 17 अक्तूबर,2020 26 अक्तूबर,2020

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक