ईशा अंबानी की सगाई में देसी लुक में नजर आई प्रियंका और निक, देखें तस्वीरें
आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर, प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के संग नजर आई और इनकी सगाई के समारोह के लिए प्रियंका ने देसी अवतर को चुना. वहीं प्रियंका के मंगेतर और गायक निक जोनस भी देसी अवतर में नजर आए और उन्होंने भारतीय कपड़े पहन रखे थे. इन दोनों के अलावा मनीष मल्होत्रा भी ईशा की सगाई के जश्न में मौजूद थे और उन्होंने प्रियंका और निक से साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की बेटी जाने माने बिजनेसमेन आनंद पीरामल को लंबे समय से डेट कर रही थी और हाल ही में ये दोनों सगाई करने के लिए इटली रवाना हुए थे और इसी देश में इन दोनों के परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद हैं. इन दोनों की सगाई 21 तारीख को होनी है और सगाई का ये समारोह तीन दिन तक चलने वाला है. वहीं हाल ही में प्रियंका ने भी अपने बॉय फ्रेंड के संग सगाई की थी.