स्त्री का होंठ फड़कने का क्या मतलब होता है (Stri Ke Hoth Fadakna)

Stri Ke Hoth Fadakna shubh aur ashubh: स्त्री यानी किसी लड़की के होंठ फड़के तो उसका क्या मतलब होता है और ये किस चीज की ओर संकेत देता है. सामुद्रिक शास्त्र में इस सवाल का जवाब दिया गया है.  सामुद्रिक शास्त्र मुताबिक स्त्री का होंठ फड़कना शुभ होता है. अगर किसी लड़की के होंठ फकड़ें तो इससे कई प्रकार के अर्थ जुड़े होते हैं. तो आइए जानते हैं कि स्त्री का होंठ फड़कने का क्या मतलब होता है (Stri Ke Hoth Fadakna).

स्त्री का होंठ फड़कने का क्या मतलब होता है (Stri Ke Hoth Fadakna)

सामुद्रिक शास्त्र में होंठ फड़कने से कई प्रकार के मतलब जुड़े होते हैं. अगर किसी स्त्री का ऊपर होंठ फड़कता है तो इसका अर्थ है कि उसे कोई अच्छी वस्तु उपहार के रूप में मिलने वाली है या फिर कोई शुभ समाचार हासिल होने वाला है. इसी तरह से अगर किसी स्त्री का नीचे का होंठ फकड़ता है तो उसका अर्थ है कि उसका कोई बिगड़ा काम पूरा होने वाला है. या फिर जिस काम में सफलता नहीं मिल रही है उसमें सफलता हासिल होने वाली है. यानी ऊपर और नीचे के होंठ फकड़ने शुभ ही होता है.

वहीं अगर बाएं तरफ ऊपर का होंठ फड़के तो ये भी शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि कोई मनोकामना पूरी होने वाली है. इसी तरह से अगर बाएं तरफ नीचे का होंठ फड़के तो इसका अर्थ है कि कोई मनपसंद की खाने की चीज आपको मिलने वाली है. इसी तरह से दाई ओर का होंठ फकड़ना भी अच्छा माना गया बै.

यानी नीचे या ऊपर का होंठ फड़कना शुभ होता है, इसलिए अगर आपको होंठ फकड़े तो समझ लें कि कुछ अच्छा ही हासिल होने वाला है.

तो ये थी जानकारी Stri Ke Hoth Fadakna का क्या मतलब होता है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक