सूर्य कर रहा है सिंह राशि में प्रवेश, सभी राशियों पर पड़ेगा असर, ये राशि वाले लोग रहें सतर्क

0
722
surya god, rashifal 2019
surya god, rashifal 2019

सूर्य भगवान को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है और इनकी पूजा करने से जीवन में ऊर्जा बनीं रहती है. अगर कुंडली में सूर्य देव सही स्थान पर ना हो तो जीवन में तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है. 17 अगस्त से सूर्य अपना स्थान बदलने जा रहा है और सिंह राशि में प्रवेश कर रहा हैं. सिंह राशि में प्रवेश करने के साथ इसका असर अन्य राशियों पर भी पड़ने वाला है. ज्योतिषों के अनुसार सिंह राशि के सूर्य का आना, इस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. वहीं अन्य राशियों पर इसका क्या असर पड़ेगा. इसकी जानकारी इस तरह है

सूर्य का परिवर्तन होने पर इन राशि पर पड़ेगा प्रभाव –

मेष राशि

-धन में लाभ होगा
-विवा का योग बन रहा है.
-मनचाही जी मिल जाएदी.

वृषभ-
-संपत्ति से जुड़ा कार्य सफल होगा.
-नौकरी में तरक्की होगी.
-क्रोध करने से नुकसान हो सकता है.

मिथुन-
-करियर में कामयाबी मिलेगी.
-सोच समझकर फैसले लें.
-घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है.

कर्क-
-बिजनेस शुरू करने का उत्तम समय है.
-हर कार्य में सफलता मिल सकती है.
– जीवन में धन जुड़ेगा.

सिंह-
-आर्थिक लाभ होगा.
-कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
-मंगल कार्य होने का योग है.

कन्या-
-विवाह का योग बन रहा है.
-किसी नए कार्य की शुरूआत करने से फल मिलेगा.
-संयम से काम लें.

तुला-
-धन में लाभ होगा.
-यात्रा का योग बन रहा है.
-संतान को लाभ होगा.

वृश्चिक-
-विचार करने के बाद ही निर्णय लें.
-जल्द बाजी में कोई कार्य ना करें.
-परिवार वालों की बात को अनसुना ना करें.

धनु-
-किसी यात्रा पर जाने का योग बन रहा .
-सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी.
-संपत्ति में लाभ हो सकता है.

मकर-
-धन लाभ होने की संभवाना है.
-परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है.
-घर में किसी की शादी का योग बन रहा है.

कुंभ-
-कोई नया दोस्त बन सकता है.
-सेहत सही बनी रहेगी.
-शुभ कार्य करने के लिए उत्तम समय है.

मीन-
-नया कार्य शुभ कर सकते हैं.
-नौकरी में तरक्की मिल सकती है.
-शादीशुदा जीवन बेहतर चलने वाला है.