25 नवंबर से फिर शुरू होगा कपिल शर्मा का शो (The Kapil Sharma Show to go on air from November 25)
कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने हंसी मजाक वाले शो के साथ टी.वी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि कपिल का ये शो अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये शो 25 नवंबर से शुरू हो जाएगा, हालांकि ये शो कितने बजे आएगा ये बात अभी तक साफ नहीं हुई है.
सोनी टी.वी पर आने वाले कपिल के इस शो में आप एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू को भी देख सकेंगे. वहीं इस बार इस शो का हिस्सा सुनील ग्रोवर होंगे की नहीं इसके बारे में अभी जानकारी हासिल नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा की कामयाबी की कहानी
गौरतलब है कि इससे पहले भी कपिल ने अपना ये शो स्टार्ट किया था, लेकिन कपिला की तबीयत सही ना होने से उनके इस शो के केवल 3 एपिसोड ही प्रसारित हो पाए थे.
ये भी पढ़े- देखिए कपिल शर्मा की होने वाली पत्नी की तस्वीरें