साल 2019 में आने वाली फिल्म की जानकारी (Upcoming Bollywood films 2019 List)

साल 2019 में आने वाली फिल्म (2019 Upcoming Movies In January and February)

Upcoming Bollywood films 2019: नया साल शुरू हो गया है और साल 2019 में भी कई दमदार फिल्में आने वाली हैं और इन फिल्मों के आने का सिलसिला जनवरी के महीने से ही शुरू होने वाला है. वहीं जनवरी और फरवरी के महीने में दर्शकों को कौन सी बेहतरीन फिल्में देखने को मिलने वाली हैं और उन फिल्मों से जुड़ी अन्य जानकारी आपको आज हम देने वाले हैं.

जनवरी के महीने में आनेवाली फिल्म (Upcoming Movies In January 2019)

The Accidental Prime Minister
The Accidental Prime Minister

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)

साल 2019 में जो प्रथम सबसे चर्चित मूवी आने वाली है वो ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते है इसकी चर्चा हर न्यूज चैनल और अखबारों में होने लगी थी. क्योंकि ये फिल्म मनमोहन के बतौर पीएम रहते हुए जो उनका कार्यकाल रहा था उस विशेष में है और इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से पीएम होते हुए भी ये एक पीएम नहीं थे.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
कब रिलीज होगी फिल्म (Release date) 11 जनवरी, 2019
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) विजय रत्नाकर गुट्टे
कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) अनुपम खेर

अक्षय खन्ना

 

उरी (Uri)

uri film poster
uri film poster

उरी फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है और इस फिल्म में साल 2016 में जो सर्जिकल स्ट्राइक भारत द्वारा की गई थी उसके बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल एक आर्मी के अफसर का अभिनय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जानिए उरी हमले की और सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी, जब भारत ने पाक में घुसकर मारा था आतंकवादियों को

उरी फिल्म से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम उरी
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 11 जनवरी, 2019
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) आदित्य धर
कौन है मुख्य भूमिका में (Uri Cast) विक्की कौशल

 

ठाकरे (Thackeray

Thackeray film poster
Thackeray film poster

जनवरी महीने में जो तीसरी फिल्म रिलीज होने वाली है वो ठाकरे है और ये फिल्म अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित की गई है जो कि बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है. ठाकरे फिल्म के रिलीज को लेकर भी विवाद हो रहा है और इस फिल्म में ठाकरे की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अदा की गई है.

ठाकरे फिल्म से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम ठाकरे
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 25 जनवरी
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) अभिजीत पानसे
कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव

 

चीट इंडिया (Cheat India) –

Cheat India poster
Cheat India poster

चीट इंडिया फिल्म भी जनवरी के महीने में आ रही है और इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से हमारे देश में पैसे के दम पर, अमीर लोगों के बच्चों का दाखिला बड़े कॉलेजों में करवाया जाती था. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक अलग तरह के रोल में है जो गरीब बच्चों को पैसे देकर उनको अमीर बच्चों की प्रवेश परीक्षा में बैठते है.

चीट इंडिया से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम चीट इंडिया
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 25 जनवरी के दिन
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) भौमिक सेन
कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) इमरान हाशमी

 

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)

Manikarnika
Manikarnika film poster

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी का इंजतार हर किसकी को है और ये फिल्म कंगना के जीवन की अहम फिल्म है. क्योंकि इस फिल्म को बनाने में कंगना ने अपना काफी समय दिया है और साथ में ही इस फिल्म के कुछ सीन्स को कंगना ने फिर से शूट किया था क्योंकि कंगना को पहले जिस तरह से इन सीन को शूट किया गया था वो पसंद नहीं आए थे. इस फिल्म का बजट भी काफी अधिक है और ये फिल्म 125 करोड़ रुप में बनकर तैयार हुई है.

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 25 जनवरी, 2019
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) राधा कृष्ण, जगरलामुदी और

कंगना रनौत

कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) कंगना रनौत

 

फरवरी के महीने आने वाली फिल्म (Upcoming Movies In February 2019)

ek ladki ko dekha toh aisa laga

ek ladki ko dekha toh aisa laga film poster

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)-

इस फिल्म के जरिए प्रथम बार सोनम कपूर अपने पिता के संग एक ही स्क्रीन में दिखने वाली हैं और इस फिल्म में अनिल इनके पिता की ही भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अन्य भी कई बड़े सितारे मौजूद हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म से जुड़ी जानकारी

फिल्म का नाम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 1 फरवरी, 2019
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) शेली चोपड़ा धर
कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर,

राजकुमार राव

 

गली बॉय (Gully Boy)

Gully Boy movie poster
Gully Boy movie poster

इस फिल्म के जरिए प्रथम बार रणवीर सिंह और आलिया एक साथ फिल्मी पर्दे पर काम कर रहे हैं और ये फिल्म सिंगिंग से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में आलिया एक मुस्लिम हैं जिनको गाने गाना पसंद है और इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो अपने सिंगर बनने का सपना पूरा करती हैं.

गली बॉय फिल्म से जुड़ी जानकारी (गली बॉय) –

फिल्म का नाम गली बॉय
कब रिलीज होगी फिल्म  (Release date) 14 फरवरी, 2019
किसके द्वारा बनाई गई है (Directed by) जोया अख्तर
कौन है मुख्य भूमिका में (Cast) रणवीर सिंह

आलिया भट्ट

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक