विकी कौशल की जीवनी (Vicky Kaushal Biography In Hindi)

विकी कौशल की जीवनी (Vicky Kaushal Biography In Hindi,Height, Age, Girlfriend, Family Details)

विकी कौशल एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने कुछ साल पहले ही भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की है और महज छह सालों के अंदर ही ये काफी प्रसिद्ध अभिनेता भी बन गए हैं. विकी ने साल 2012 से लेकर अभी तक लगभग 13 से 15 फिल्मों में कार्य कर रखा है और इस वक्त ये अपनी आने वाली अन्य फिल्मों पर कार्य कर रहे हैं.

विकी कौशल से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) विकी कौशल
उपनाम (Nickname)  –
जन्मदिन (Birthday) 16 मई 1988
आयु (Age) 30 साल
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा  (Education)  इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में स्नातक की डिग्री
जाति (Caste) पंड़ित
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी
पेशा (Occupation , Career) अभिनेता
प्रथम फिल्म लव शव ते चिकन खुराना (साल 2012)
लंबाई (Height) 6’3
वजन (Weight) 80 किलो
राशि (Zodiac Sign) वृषभ
बुरी आदतें (Bad Habits)  शराब पीना
नेट वर्थ (Net Worth)  20 से 30 करोड़ के आस पास
ट्विटर https://twitter.com/vickykaushal09
आनेवाली फिल्म (Upcoming Films)  उरी

 

परिवार के बारे में जानकारी –

पिता का नाम (Father’s Name)  

शाम कौशल (एक्शन डायरेक्टर)

 

माता का नाम (Mother’s Name)  

vicky kaushal mother
vicky kaushal mother

वीणा कौशल 

 भाई  का नाम सनी कौशल
बहन का नाम कोई नहीं
प्रेमी का नाम (Girlfriend) हरलीन सेठी

 

विकी कौशल का जन्म और शिक्षा (Birth And Education )

विक कौशल का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहार में स्न 1988 में हुआ था और इनकी शिक्षा भी इसी राज्य के स्कूलों से हुई है. विकी ने शेथ चुनीलाल दमोदरादास बारफिवला हाई स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई की हुई है, जबकि इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की है. इनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में स्नातक की डिग्री.

इन्हें भी पढ़ें- पूजा बेदी की बेटी आलिया की जीवनी

विकी कौशल द्वारा की गई फिल्में  और आने वाली फिल्मे (Vicky Kaushal Movies And Upcoming Movies)

फिल्म का नाम  किस साल आई फिल्म
लव शू ते चिकन खुराना 2012
गीक आउट 2013
बॉम्बे वेलवेट 2015
मसान 2015
जुबान 2015
रमन राघव 2.0 2016
लव पर स्क्वायर फुट 2018
राजी 2018
लस्ट स्टोरीज 2018
संजू 2018
मनमर्ज़ियाँ 2018
उरी आनेवाली फिल्न
तख्त (TAKHT) आनेवाली फिल्न

 

विकी कौशल की आय (Net Worth) –

विकी कौशल एक फिल्म करने के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि चार्ज करते हैं और ये फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों से भी जुड़े हुए हैं. विकी के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी गाड़ी भी है और इनका अपना खुद का घर मुंबई में भी है.

विकी कौशल से जुड़ी अन्य जानकारी ( Facts About Vicky Kaushal)

  • विकी के पिता साल  1978 में पंजाब से मुंबई  आ गए थे और यहां पर आकर उन्होंने फिल्मों में  स्टंटमैन के तौर पर कार्य करना शुरु किया था और इस वक्त इनके पिता एक प्रसिद्ध प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर बन गए हैं.

 

  • विकी ने मुंबई में प्रसिद्ध ‘किशोर नामित कपूर अभिनय संस्थान’ से अभिनय में शिक्षा हासिल की हुई है.

 

  • विकी के भाई बतौर सहायक निदेशक के तौर पर कार्य करते हैं और वो भी क अभिनेता बनना चाहते हैं.

 

  • विकी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक निदेशक की थी और ये अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म में सहायक निदेशक थे

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक