स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है ?

0
185
Swastik Kaise Banate Hain, What is the right way to make a swastika, स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है, Swastik kya hai, Swastik kyu bnate hai
Swastik Kaise Banate Hain, What is the right way to make a swastika, स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है, Swastik kya hai, Swastik kyu bnate hai

स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है, (Swastik Kaise Banate Hain) –

स्वास्तिक का चिन्ह (swastik chinh) आपने कई जगहों पर देखा होगा. जब भी हम कोई शुभ कार्य करते हैं या पूजा करते हैं तो इस चिन्ह को जरूर बनाते हैं. हालांकि स्वास्तिक चिन्ह क्या बनाया जाता है और स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है (swastik kaise banaye) ? इसके बारे में कम ही जानकारी लोगों के पास होती है. दरअसल कई लोग स्वास्तिक को गलत तरीके से बनाते हैं. ऐसा करने से इसे बनाने का फल नहीं मिल पाता है. इसलिए आप जब भी स्वास्तिक बनाने तो इसे केवल सही तरीक से ही बनाएं

स्वास्तिक  का महत्व (swastik chinh)

स्वास्तिक का मंगल प्रतीक का दर्ज किया गया है. इसलिए इसे बनाना मंगल होता है. जब आप नई कार या घर लेते हैं तो इसे जरूर बनाते हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर इसे बनाने से घर में शांति बनीं रहती है और बुरी नजर दूर रहती है. इसी प्रकार से जब नई कार लेते हैं तो उसकी पूजा करते समय उसपर स्वास्तिक जरूर बनाते हैं, ताकि कार लेना शुभ ही साबित होता.

यहां तक की ये भी कहा जाता है कि इस बनाने से आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनीं रहती है.

स्वास्तिक बनाने का सही तरीका क्या है, (Swastik Kaise Banate Hain)

स्वास्तिक बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्लास का निशान बनाना है, लेकिन ये निशान बनाते समय ध्यान रखें की लंबी लाइन बनाने के बाद जो दूसरी लाइन आप बनाएं वो पहली वाली लाइन को काटे नहीं. यानी बिना काटे आपको प्लास का निशान बनाना होगा. फिर आपको राइट, लेफ्ट, ऊपर, और नीचे की ओर लाइन बनानी होगी. ये चारों लाइन जहां खत्म हो जाए वहां से आपको छोटी से लाइन बनानी होगी जो की ऊपर की ओर स होगी. बाद में स्वास्तिक की साइट में दो लाइनें खींचनी होगीं.

किस चीज से स्वास्तिक बनाया जाता है (Swastik kisse Banana Chahie)

आप चंदन, हल्दी या कुमकुम की मदद से स्वास्तिक को बना सकते हैं. वहीं इन चीजों के अंदर आप चावल भी डाल सकते हैं. स्वास्तिक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी के अंदर कुमकुम रखना होगा और थोड़े से चावल डालने होंगे. फिर हल्का से पानी डालकर इसे मिल लें. फिर इससे स्वास्तिक बना लें.