तस्वीर देखकर बताएं की कौन है असली अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Wax Statue, Madame Tussauds

नई दिल्ली: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कई हिट फिल्में दी हैं और ये समय अनुष्का के करियर का हाई पॉइंट
चल रहा है. वहीं हाल ही में इस अभिनेत्री का भी मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है और ये पुतला सिंगापुर में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया है. अनुष्का के इस पुतले की पहली झलक हाल ही में दिखाई गई है और इस मौके पर अनुष्का भी इस म्यूज़ियम में मौजूद थी. अनुष्का का पुतला बिल्कुल उनकी तरह लग रहा है और जब अनुष्का ने अपने इस पुतले के संग अपनी तस्वीर खींचवाई, तो तस्वीर देखकर ये बता पाना मुश्किल हो रहा था कि इनमें से असली अनुष्का कौन है. क्योंकि ये पुतला एकदम असली लग रहा है. वहीं इस मौके पर इस म्यूज़ियम में मौजूद लोगों ने भी अनुष्का के संग फोटो क्लिक करवाई हैं.

anushka sharma wax statue madame tussauds singapore
anushka sharma wax statue madame tussauds singapore

बोलता भी है ये पुतला

सिंगापुर के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में लगा अनुष्का का ये पुतला बोलता भी है और ये पहली बार है कि जब किसी बॉलीवुड से जुड़ी हस्ती का बोलता हुआ पुतला यहां पर लगाया गया है. इस अभिनेत्री से पहले  क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस हैमिल्टन का बोलता हुआ पुतला इस म्यूजियम में लगा हुआ है.

anushka sharma wax statue madame tussauds singapore
anushka sharma wax statue madame tussauds Singapore

सैल्फी लेते हुए हैं पुतला

अनुष्का के इस पुतले के हाथ में एक फोन दिया गया हुआ है जो कि सैल्फी लेने की पोज में है. साथ में ही इस पुतले ने सिल्वर रंग का बेहद ही सुंदर गाउन भी पहन रखा है. अपने इस पुतले के साथ अनुष्का ने भी  अलग अलग पोज देकर कई सारी फोटो खींचवाई है.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक