Anushka Sharma Wax Statue, Madame Tussauds
नई दिल्ली: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कई हिट फिल्में दी हैं और ये समय अनुष्का के करियर का हाई पॉइंट
चल रहा है. वहीं हाल ही में इस अभिनेत्री का भी मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है और ये पुतला सिंगापुर में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया है. अनुष्का के इस पुतले की पहली झलक हाल ही में दिखाई गई है और इस मौके पर अनुष्का भी इस म्यूज़ियम में मौजूद थी. अनुष्का का पुतला बिल्कुल उनकी तरह लग रहा है और जब अनुष्का ने अपने इस पुतले के संग अपनी तस्वीर खींचवाई, तो तस्वीर देखकर ये बता पाना मुश्किल हो रहा था कि इनमें से असली अनुष्का कौन है. क्योंकि ये पुतला एकदम असली लग रहा है. वहीं इस मौके पर इस म्यूज़ियम में मौजूद लोगों ने भी अनुष्का के संग फोटो क्लिक करवाई हैं.
बोलता भी है ये पुतला
सिंगापुर के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में लगा अनुष्का का ये पुतला बोलता भी है और ये पहली बार है कि जब किसी बॉलीवुड से जुड़ी हस्ती का बोलता हुआ पुतला यहां पर लगाया गया है. इस अभिनेत्री से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस हैमिल्टन का बोलता हुआ पुतला इस म्यूजियम में लगा हुआ है.
सैल्फी लेते हुए हैं पुतला
अनुष्का के इस पुतले के हाथ में एक फोन दिया गया हुआ है जो कि सैल्फी लेने की पोज में है. साथ में ही इस पुतले ने सिल्वर रंग का बेहद ही सुंदर गाउन भी पहन रखा है. अपने इस पुतले के साथ अनुष्का ने भी अलग अलग पोज देकर कई सारी फोटो खींचवाई है.