अभिनेत्रियां जो अब दिखने लगी हैं बूढ़ी (bollywood actresses then and now pictures will leave you speechless)
बड़े पर्दे पर कई सालों से काम करने वाली ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनकी आयु उनके चेहरे पर दिखने लगी हैं. बेशक ही ये अभिनेत्री बड़े पर्दे पर काफी सुंदर दिखती हो लेकिन इनके चेहरे की रौनक में अब काफी फर्क पड़ गया है. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो कि अपनी जीवानी के समय में बेहद ही सुंदर हुआ करती थी, लेकिन आयु बढ़ने के साथ ही इनकी सुंदरता खत्म होती जा रही है.
माधुरी दीक्षित (madhuri dixit)

माधुर ने जिस वक्त फिल्मों में काम करना स्टार्ट किया था उस वक्त हर कोई इनका दीवान हुआ करता था, लेकिन गुजरते समय के साथ ही माधुर के चेहरे पर अब बुढापे का असर दिखने लगा है. लेकिन आज भी लोग माधुर के उतने ही दीवाने हैं जितना वो उनकी जवानी के समय हुआ करते थे.
काजोल (kajol)

काजोल ने भी कई सारी सुपर हिट फिल्म दे रखी हैं और इनकी अदाकारी हर किसी को पसंद आती है. वहीं 40 की आयु पार कर चुकी काजोल के चेहरे पर भी पहले जैसे निखार अब नहीं रहा है.
जूही चावला (juhi chawla)

जूही चावला अभी अपने समय की काफी हिट अभिनेत्री हुआ करती थी और इन्होंने भी कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया हुआ है. वहीं कई सारी सुंदर प्रतियोगिता जीतने वाली जुहू पर भी उम्र का असर पड़ने लगा हैं और इनके चेहरे से भी रौनक खत्म होने लगी है.
तब्बू (tabu)

46 साल की तब्बू अपने समय में काफी सुंदर हुआ करती थी और इन्होंने कई प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ मूवी भी कर रख हैं. वहीं उम्र के इस पड़ाव पर आकर तब्बू की सुंदरता भी खत्म होती जा रही है.
मीनाक्षी सेशदरी (meenakshi seshadri)

अभिनेत्री मीनाक्षी सेशदरी ने कुछ सालों तक ही फिल्मों में काम किया था और शादी के बाद ये दूसरे देश में जाकर रहने लगी थी. वहीं अपने जवानी के समय में मीनाक्षी सेशदरी काफी सुंदर हुआ करती थी.