इस हॉट मॉडल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन- देखिए तस्वीरें (sushmita sen new boyfriend)
सुष्मिता सेन को हाल ही में रोहमान नामक एक मॉडल के साथ काफी देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि सुष्मिता अपने से आयु में 15 साल छोटे रोहमान को डेट कर रही हैं. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन हैं सुष्मिता सेन के ये 11 वें प्रेमी..

रोहमान एक जाने माने मॉडल हैं जिन्हें कई सारे फैशन शो में रैप वॉक करते हुए देखा गया है. और इनका नाता नोएडा से हैं और इस वक्त ये मुंबई में रहे रहे हैं.

रोहमान की आयु 27 साल की है जबकि सुष्मिता उनसे 15 सा बढ़ी हैं और सुष्मिता की आयु 42 वर्ष की है.

सुष्मिता और रोहमान को एक साथ हाल ही में ताज महल में देखा गया था और सुष्मिता ने सोशल मीडिया में रोहमान के संग खींची गई अपनी कई तस्वीरें साझा की थी.
आपको बता दें टॉप मॉडल रोहमान की हाई 6 फीट है और सुष्मिता की मुलाकात इनसे कुछ महीने पहले ही एक फैशन शो के दौरान हुई थी.
रोहमान से पहले सुष्मिता ने 10 लोगों को डेट किया हुआ है और सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की हुई है. विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मानव मेनन, मुदस्सर अजीज, वसीम अकरम एक समय में सेन के प्रेमी हुआ करते थे.