CBSE Syllabus 2021-22: देखें कक्षा 10वीं का गणित का सैंपल पेपर

CBSE Syllabus 2021-22: Class 10th Mathematics Term 2 Syllabus 2021-22: सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 एग्जाम कुछ ही महीनों में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में ये परीक्षा देने वाले छात्र अपनी तैयारियों में लग गए हैं. छात्रों की मदद के लिए आज हम उन्हें CBSE Class 10th Mathematics सिलेबस के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकि छात्र आसानी से गणित टर्म 2 पेपर की तैयार कर सकें. सीबीएसई की ओर से टर्म 2 (CBSE Term 2) परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं. जिसकी मदद से छात्रों को गणित परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि CBSE Class 10th Mathematics Term 2 Syllabus में क्या -क्या विषय हैं.

सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 सिलेबस 2021-22

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष को दो टर्म में विभाजित किया है. दोनों टर्म में 50% पाठ्यक्रम कवर किया गया है. बोर्ड पहले ही सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है और सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2021 की घोषणा भी जल्द ही होने वाली है. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षाएं कब होंगी इसकी जानकारी भी बोर्ड द्वारा दी जा चुकी है. ताकि छात्र आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकेंय

CBSE Class 10th Mathematics Term 2 Syllabus

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड गणित टर्म 2 पाठ्यक्रम में पांच प्रमुख इकाइयां शामिल होंगी जो कि बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी और संभावना हैं. सीबीएसई टर्म 2 का प्रश्न पत्र सब्जेक्टिव टाइप का होगा.

सीबीएसई टर्म 2 गणित पाठ्यक्रम: अध्याय

बीजगणित के अंतर्गत द्विघात समीकरण, अंकगणितीय प्रगति होंगे इसमें से कुल 10 अंक के सवाल आएं

ज्यामिति के तहत वृत्त, निर्माण हैं और इसमें से कुल 9 अंक के सवाल आएं

त्रिकोणमिति से कुल 7 अंक के सवाल पूछे जा सकते हैं.

क्षेत्रमिति के तहत सतह क्षेत्र और आयतन है और ये 6 अंक का होगा

सांख्यिकी और संभावना से 8 अंक के सवाल आएंग

इस प्रकार से  सीबीएसई पाठ्यक्रम 2021-22 कुल 40 अंकों का होगा. इसके अलावा 10 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा.

इस लिंक पर जाकर देखें सैंपल पेपर: Sample Question Paper, Mathematics- Standard (041), Class- X, Session: 2

Sample Question Paper Mathematics- Basic (241), Class- X, Session: 2021-22, TERM II

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक