आज लगने वाला है चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा (Chandra Grahan Kab Lagega)-
Chandra Grahan Kab Lagega 2023 :आज इस वर्ष का प्रथम चंद्रग्रहण लगने वाला है. ऐसे में इसको लेकर कई तरह से सवाल हैं, जो लोगों के मन में आ रहे हैं. जैसे कि चंद्रग्रहण का सूतक काल कब शुरू होगा, चंद्रग्रहण की अवधि क्या है, इस दौरान कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए और ये ग्रहण क्या भारत में दिखेगा. चंद्रग्रहण 2023 से जुड़े इन तरह के सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं. आइए सबसे पहले ये जानते हैं कि क्या चंद्रग्रहण 2023 भारत में दिखने वाला है कि नहीं.
क्या भारत में दिखेगा चंद्रग्रहण 2023 (Chandra Grahan Kab Lagega)
5 मई, 2023 को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला है. इसलिए यहां पर इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
ये ग्रहण कई देशों में दिखेगा, जो कि रात 8. 44 मिनट से सुबह 1.05 तक रहने वाला है.
चंद्रग्रहण के दौरान बरतें सावधानी
बेशक की ये ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है, लेकिन आज ग्रहण के दौरान कुछ सावधानी जरूर बरतें. जैसे ग्रहण लगने पर आप घर के अंदर ही रहें और बाहर न जाएं. इस दौरान पूजा न करें. मंदिर को कवर करके रखें. चंद्रग्रहण लगने पर खाना न बनाएं और न ही खाएं. वहीं किसी के साथ लड़ाई भी न करें.
चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं न करें ये काम
-चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विषेश चीजों का ध्यान रखना होता है. जैसे कि इस दौरान चाकू या फिर किसी भी पैनी चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
-ग्रहण लगने पर सोना नहीं चाहिए और जाप करते रहना चाहिए
-इस दौरान आप खाने का सेवन न करें, हालांकि अगर आपको तेज भूख लगी हो तो आप फल खा सकते हैं. साथ ही पानी भी पी सकते हैं.
-ग्रहण के समय कैंची का प्रयोग भी आप करने से बचें तो बेहतर होगा.
-ग्रहण के दौरान सोने से बचें.
ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करें ये कार्य
-चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिलाएं स्नान करें. अगर ये मुमकिन नहीं तो गंगा जल का छिड़काव अपने ऊपर कर लें.
-ग्रहण के बाद आप अपने कपड़े भी बदलें
-चीजों का दान करें, जैसा दाल और चावल
तो ये थे चंद्रग्रहण (Chandra Grahan Kab Lagega) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी…….