एवेंजर 4 होंगी क्रिस इवान की बतौर कैप्टन अमेरिका आखिरी फिल्म
एवेंजर और कैप्टन अमेरिका मूवी से प्रसिद्ध हुए ‘क्रिस इवान’ ने इन फिल्मों को अलविदा कर दिया है और क्रिस इवान अब इन फिल्मों का हिस्सा नहीं रहे हैं. दरअसल हाल ही में एवेंजर फिल्म के चौथे भाग की शूटिंग पूरी हो गई है और शूटिंग होने के बाद क्रिस इवान ने अपने प्रशंसकों को इस बात के बारे में जानकारी दी और कहा कि वो आठ साल से कैप्टन अमेरिका का किरदार निभा रहे थे और ये उनके लिए गर्व की बात है. और वो अपने फैन्स से मिले प्यार के लिए काफी आभारी हैं.
37 क्रिस इवान की प्रथम कैप्टन अमेरिका फिल्म साल 2011 में आई थी और वो कैप्टन अमेरिका के किरदार से काफी फेमस भी हुए थे और अगले साल आनेवाली एवेंजर 4 उनकी आखिर फिल्म होने वाली है. इन्होंने बतौर कैप्टन अमेरिका कुल 10 फिल्मों में कार्य किया था.