बीएआरसी रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह के शीर्ष 10 शो (Top 10 shows of the week)
1 . नागिन 3 (Naagin 3)-
नागिन तीन नाटक क्लर्स चैनल पर आता है और इस नाटक के पहले दो सीजन काफी फेमस रहे थे, जिसके बाद इस शो का तीसरा सीजन लाया गया था और ये सीजन भी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. ये नाटक शनिवार और सोमवार के दिन आता है और इस नाटक की रेटिंग 9.4 है
2. ये रिश्ता काय कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) –
ये रिश्ता काय कहलाता है नाटक इस हफ्ते 7.8 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है और ये नाटक स्टार चैनल पर सोमवार से शुक्रवार 9 बजे आता है.
3. कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) –
कुंडली भाग्य नाटक इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है और जी.टी.वी पर आनेवाले इस नाटक की रेटिंग 7.2 है. ये नाटक कई हफ्तों से टॉप पांच नाटकों की श्रेणी में रहा है.
4. कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumar Bajewala)
ये नाटक स्टर प्लस पर आता है और इस नाटक को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कुल्फी कुमार बाजेवाला नाटक चौथे नंबर पर है और इसकी रेटिंग 6.4 की रही है.
5. कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)
एकता कपूर द्वारा बनाया गया कुमकुम भाग्य नाटक जी टी.वी पर आता है और ये नाटक काफी फेमस है, जिसकी रेटिंग 6.3 की है.
6. तारक मेहता का ऊल्ताह चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) – सब टी.वी पर आने वाला तारक मेहता का ऊल्ताह चश्मा छठे स्थान पर है और ये नाटक काफी समय से टॉप 10 नाटकों में शामिल है.
7. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) – सोनी टी.वी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो को लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है और ये सातवें साथ पर है
8. शक्ति अस्थित के एहसास की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) – शक्ति अस्थित के एहसास की नाटक भी लंबे समय से टॉप 10 नाटकों में शामिह है और ये नाटक आठवें स्थान पर है
9. उड़ान (Udaan) – उड़ान नाटक में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है और इस नाटकों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और ये नाटक नौंवे स्थान पर है.
10. कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) – हाल ही में शुरू हुए कसौटी जिंदगी की ने केवल कुछ समय के अंदर ही टॉप 10 नाटकों की सूची में अपनी जगह बना ली है और ये नाटक दसवें स्थान पर है.