दिल्ली: झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाएं जाएंगे पानी के 500 एटीएम

Delhi News Today: दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में पानी के एटीएम (Water ATM) लगाने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार आने वाले समय में दिल्ली की झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में पानी के 500 एटीएम लगाएँ जाएंगे. ऐसा करने से यहां पर रहने वाले लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा. दिल्ली सरकार के अनुसार इस योजना के तहत ‘रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ)’ प्रक्रिया से शोधित पानी इन इलाकों में उपलब्ध हो जाएगा और ये लोग भी साफ पानी पी सकेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार मायापुरी में आरओ संयंत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कहा 4 एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं. सरकार की योजना पहले चरण में 500 एटीएम लगाने की है.

प्रतिदिन 20 लीटर पानी निकाल सकेंगे

इस योजना के तहत झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों को एक कार्ड दिया जाएगा. हर व्यक्ति को एक कार्ड मिलेगा और इस कार्ड के जरिए वो हर रोज 20 लीटर पानी निकाल सकेगा. सरकार ने ये एटीएम उन झुग्गी-बस्ती में लगाने का फैसला किया है, जहां पर पानी की पाइप लाइन नहीं है और लोगों को साफ पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है.

सरकार की योजना के तहत ट्यूबवेल के पानी को आरओ संयंत्र में साफ किया जाएगा. वहीं इस पानी को एटीएम (Water ATM) के जरिए लोगों ले सकेंगे.

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत उन लोगों पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा जो कि झुग्गी-बस्ती में रहते हैं और साफी पानी खरीदकर या फिर घर में आरओ की मशीन नहीं लगवा सकते हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक