Van mahotsav: दिल्ली में वन महोत्सव का आयोजन, लोगों को बांटे जाएंगे फ्री में पौधे

Delhi Van mahotsav: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चौथा वन महोत्सव (Van mahotsav) का आयोजन कल यानी रविवार को होने वाला है. इस दौरान वृक्षारोपण के प्रति जागरुकता फैलाई जाएगी. ताकि लोग वृक्षारोपण करें. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय वन महोत्सव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका आयोजन रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पोलो ग्राउंड में होगा. बता दें कि पिछले महीने जुलाई से वन महोत्सव (Forest Festival) की शुरूआत दिल्ली में हुई है. इसका मकदस उद्देश्य हरित क्षेत्र को बढ़ाना और प्रदूषण से निपटना है.

क्या है वन महोत्सव (Van mahotsav)

दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहें वन महोत्सवके दौरान लोगों को फ्री में पौधे बांटे जाएंगें. जिन्हें लोग अपने घर और आसपास के इलाकों में लगा सकेंगे

दिल्ली में लगाए जाएंगे 2 करोड़ पौधे

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी में 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखकर ऐसा किया जा रहा है. 9 जुलाई से शुरू किया गया वन महोत्सव 20 अगस्त तक होने वाला है. 9 जुलाई से 20 अगस्त के दौरान पड़ने वाले हर रविवार को इसका आयोजन किया जाएगा. अभी तक तीन वन महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है. वहीं अब ये चौथा वन महोत्सव होने वाला है. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि ऐसा करने से दिल्ली के लोग अधिक पौधे लगाएंगे, जिससे की दिल्ली की हवा साफ होगी.

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी खराब श्रेणी में पहुंच जाता है. जिससे की दिल्ली के वासियों को काफी समस्या होती है. इसी समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कई सालों से मेहनत कर रही है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक