Statue of Unity से जुड़ी रोचक जानकारी (Interesting Facts About Statue of Unity)
Statue of Unity को नेता वल्लभभाई पटेल जी याद में हमारे देश के गुजरात राज्य में बनाया जा रहा है और ये प्रतिमा पटेल जी की एक स्मारक है, जिसका उद्घाटन 31 अक्टूबर साल 2018 को होने जा रहा है और ये उद्घाटन मोदी जी द्वारा किया जाना है. इस प्रतिभा को बनाने के लिए लौहे का इस्तेमाल किया गया है और ये प्रतिमा विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है.
स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से जुड़ी जानकारी

पांच साल लगे बनने में
31 अक्टूबर साल 2013 को इस प्रतिमा को बनाने की नींव रखी गई थी और इस प्रतिमा को बनने में पूरे पांच साल लगे हैं और साल 2018 में ये प्रतिमा बन कर तैयार हुई है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी की लंबाई (height of statue of unity)
नेता वल्लभभाई पटेल जी की ये प्रतिमा काफी लंबी है और इसकी लंबाई 182 मीटर यानी 597 फीट की है. आपको बात दें कि विश्व में अभी तक इतनी बड़ी कोई भी प्रतिमा नहीं बनाई गई है. वहीं विश्व में इस प्रतिमा के बाद जो सबसे बड़ी प्रतिमा है वो स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा की है जो कि चीन में है और इस प्रतिमा की लंबाई 153 मीटर की है.
ये भी पढ़ें- आखिर कौन थे वल्लभभाई पटेल
किस चीज से बनी है ये प्रतिमा
इस प्रतिमा को बनाने के लिए स्टील और कांस्य जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है और इस प्रतिमा को राम वी. सुतार द्वारा डिजाइन किया गया है.

कितने की बनी है ये प्रतिमा (statue of unity cost)
नर्मदा नदी के पास बनाई गई इस प्रतिमा को बनाने के लिए करीब ₹3,001 करोड़ रुपए का खर्च आया है. वहीं इस प्रतिमा उद्घाटन पटेल जी की 143 वीं जयंती पर किया जा रहा है.