- नहीं रहे जानेमाने यूट्यूबर दानिश जेहन
- मजह 21 साल के थे जेहन
मुंबई : जाने माने यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और इस दुर्घटना में इनकी मौत हो गई है. 21 साल के दानिश जेहन MTV चैनल पर आने वाले Ace of Space के प्रतियोगी भी थे. बताया जा रहा है कि दानिश एक शादी से वापस अपने घर आ रहे थे और इसी दौरान इनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई. इनकी कार का ये एक्सीडेंट मुंबई के वाशी में हुआ है. एक मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखने वाले दानिश यूट्यूब के जरिए फेमस हुए थे और इन्होंने अपने इस यूट्यूब चैनले की शुरुआत साल 2012 में की थी. जो कि कम समय के अंदर ही काफी फेमस हो गया था. वहीं यूट्यूब के जरिए फेमस होने के बाद दानिश को Ace of Space में भाग लेने का मौका भी मिला था.
इन्स्टाग्राम में भी थे सक्रिय
यूट्यूब के साथ साथ दानिश इन्स्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय थे और ये हर वक्त अपनी कोई ना कोई फोटो इंस्टाग्राम में पोस्ट करते रहते थे. इतना ही नहीं इनके द्वारा पोस्ट की जाने वाली फोटों को खूब लाइक्स भी किया जाता था.
ये भी पढ़ें-गोपी बहु का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य को हत्या के केस में किया गया गिरफ्तार
विकास गुप्ता ने किया दुख प्रकट
इनकी अचानक हुई मौत से काफी लोग दुखी है और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और Ace of Space के होस्ट विकास गुप्ता ने भी अपना दुख प्रकट किया है. आपको बता दें कि Ace of Space में हाल ही में दानिश को देखा गया था और इस शो के जो हाउसमेट हैं उन्हें अभी तक दानिश की मौत के बारे में नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ें-सलमान खान के साथ कपिल शर्मा ने किया नए शो का पहला एपिसोड शूट, जल्द होगा प्रसारित

अपने हेयरस्टाइल के लिए थे फेमस
दानिश अपने हेयरस्टाइल के लिए काफी प्रसिद्ध थे और हर कोई इनके हेयरस्टाइल को पसंद करता था. इन्होंने अपना हेयरस्टाइल जानेमाने गायक जस्टिन बीबर के जैसा रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें-मीका सिंह को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है ये गंभीर आरोप
दानिश जेहन से जुड़ी जानकारी (Danish Zehen Biography)
पूरा नाम (Full Name) | दानिश जेहन |
जन्म तिथि (Birth Date) | 16, मार्च, 1997 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मुंबई |
मृत्यु की तारीख | 20-12-18 |
उम्र (Age) | 21 |
अन्य नाम (Nick Name) | – |
पेशा (Professions) | यूट्यूबर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
पिता का नाम (Father’s Name) | जानकारी नहीं |
माता का नाम (Mother’s Name) | जानकारी नहीं |
भाई का नाम | मिर्जा साक्लेन |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) | – |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) | – |