हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (hanuman jayanti 2019 wishes)
आज पूरे भारत में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन ही बजरंगबली का जन्म हुआ था और इनकी जयंती पर मंदिरों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आप भी इस दिन मंदिर में जाकर बजरंगबली की मूर्ति के सामने एक दीया जला दें. ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा आप और आपके परिवार पर बन जाएंगी.
हनुमान जयंती के दिन करें ये काम
- इस दिन आप हनुमान जी से जुडे किसी भी पाठ को पढ़ लें.
- मंदिर में जाकर हनुमान जी को लड्डू चढ़ा दें.
- हनुमान जी का व्रत रख लें.
- हनुमान को सिंदूर अर्पित करें और उनके चरणों पर लगे सिंदूर को अपने माथे पर लाग लें
- राम जी की पूजा करें और हनुमान जी की पूजा करने के बाद राम भगवान को जरूर याद करें
- गरीब लोगों को जलेबी बांटे
- संतरे या लाल रंग के वस्त्र घारण करें
- विधि विधान के साथ हनुमान चीज की मूर्ति पर चोला चढाएं. याद रहे की ये चोला केवल केसरी या लाल रंग का ही हो
- शाम को सात बजे के बाद सुंदरकांड का पाठ पढ़ें.
- घर में हनुमान जी की पूजा करवाएं
- शाम के समय पीली चीज खाएं
- नमक का सेवन इस दिन ना करें
- हनुमान के सामने दीया जलाएं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं की फोटों
इस दिन अपने दोस्तों और परिवार वालों को हनुमान जयंती की शुभकामना देना ना भूलें.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (happy hanuman jayanti wishes image)

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (happy hanuman jayanti wishes image)