जानिए आखिर क्यों जलाया जाता है दीपक और दीपको जलाने से क्या मिलते हैं लाभ (Diya Kyu Jalate Hai)
पूजा के दौरान दीपक को जरूर जलाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों हम लोग पूजा के दौरान दीपक को जलाते हैं और इसको जलाने से क्या लाभ हमें मिलते हैं. दरअसल हमारे शास्त्रों के अनुसार ये एक काफी पवित्र चीज है और इसको जलाने से घर से नकारात्मक उर्जा भाग जाती है और घर से गरीबी भी दूर हो जाती है. कई लोग घी का दीपक जलाते हैं तो कई लोग तेल का दीपक जलाया करते हैं. दीपक को भगवान के सामने जलाने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है और आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आ जाती है. सकारात्मक ऊर्जा आने से जीवन खुशियों के साथ बीत जाता है.
दीपक जलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- दीपक को आप केवल अपने घर के ईशान कोण की और ही जलाएं. ये कोण घर की सबसे शुभ जगह होती है. इस कोण में ही घर का मंदिर भी होना चाहिए. वहीं जब आप कभी दीया जलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें की दीये की ज्योति इस दिशा में ही हो.
- अगर आप रोज तेल का दीया जलाते हैं तो आपको कई रोगों से निजात मिल जाती है. वहीं घी का दीया जलाने से आपको हर कार्य में कामयाबी मिल जाती है.
- रोजाना मां लक्ष्मी मां के सामने घी का दीया जलाने से आपको धन में लाभ होता है और गरीबी हमेशा आप से दूर रहती है. इसी तरह से जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है वो रोज मंदिर में जाकर शिवलिंग के सामने दीए को जरूर जलाएं.
- जिन लोगों पर शनि ग्रह का प्रकोप है वो लोग शनिवार के दिन हनुमान जी और शनि देव के सामने तेल दीया जलाएं. ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि का प्रभाव खत्म हो जाएगा.
- तुलसी के सामने रोजाना दो बार दीया जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर का वातावरण हमेशा शुद्ध और अच्छा रहता है.
- रोज घर में दीया जलाने के बाद उस दीये को पूरे घर में घूमाएं और फिर उस दीए को घर के मंदिर में रख दें.
- जिन लोगों की कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है वो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने दीया जला दें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- पीपल के पेड़ के नीचे भी दीया जलाना अच्छा माना जाता है. हालांकि आप शनिवार के दिन ऐसा ना करें.
- घर के मंदिर में 24 घंटे दीया जलना शुभ माना जाता है.
- जब भी आप घर में कोई पूजा या हवन करवाएं तो सबसे पहले दीया जलाएं और उसके बाद ही पूजा को शुरू करें.
- किसी पर्व के दिन दीया जलाना उत्तम होता है, ऐसा करने से पर्व के दौरान घर का माहौल खुशियां से भरा रहता है.
- अगर आप घी का दीया नहीं जला सकते हैं तो आप तिल के तेल की दीया रोज जला लें.
- जिन बच्चों की परीक्षा चल रही है वो रोज दीपक जलाया करें.
- कभी भी एक दीपक का प्रयोग दो बार ना करें. हमेशा मिट्टी के दीपक का ही प्रयोग पूजा के दौरान करें.