महाशिवरात्रि की शुभकामना की फोटो (Happy Mahashivratri Images, Photo,Wishes,Sms,Whatapp,Download)

Happy Mahashivratri Images महाशिवरात्रि के पर्व को भारत के हर हिस्से में मनाया जाता है और इस पर्व के दिन लोग भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं. हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक ये पर्व फाल्गुन महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर आता है और इस पर्व के दिन भगवान शिव जी की पूजा की जाती है. इस वर्ष यानी साल 2019 में हिंदूओं का ये त्योहार 4 तारीख को आ रही है और इस त्योहार को लेकर मंदिर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

महाशिवरात्रि है बेहद खास

हर साल कुल 12 शिवरात्रि आती हैं और इन 12 शिवरात्रि में से फाल्गुन महीने में आने वाली शिवरात्रि को काफी खास माना जाता है और शिवरात्रि के दिन लोगों द्वारा शिव जी की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन लोग सुबह नहाने के बाद मंदिर में जाकर भोले नाथ का अभिषेक करते हैं और उनको उनकी मन पसंद चीजें अर्पित करते थे. शिवरात्रि के दिन कई लोगों द्वारा व्रत भी रखा जाता है और पूरे दिन बिना कुछ खाए वो बस भगवान शिव जी पूजा करते रहते हैं. इस साल की महाशिवरात्रि सोमवार के दिन आ रही है और दोपहर के 4 बजे से ये पर्व शुरू हो जाएगा, जो कि अगले दिन 6 बजे तक चलेगा.

happy mahashivratri images
happy mahashivratri images

क्या किया जाता है

इस दिन भगवान शिव जी की पूजा की जाती और उनकी पूजा के दौरान उनक बेल के पत्ते, फूल चंदन, दूध, दही और आदि चीजे चढ़ाई जाती हैं. शिव जी को ये सब चीजे अर्पित करने के बाद उनके नाम का जाप किया जाता है. जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं वो रात के समय दूध और मीठी चीज का सेवन करते हैं.

मिलता है अच्छा वर

जिन भी लड़कियों को अपने लिए एक अच्छा जीवन साथी चाहिए वो लड़किया इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न कर अच्छा वर पा सकती हैं. अच्छ वर पाने के लिए बस लड़कियां सच्चे मन से शिव जी की पूजा करें और व्रत रखें.

करें अपने को विश

आप इस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शिवरात्रि की बधाई देना ना भूलें और उनसे नीचे दी गई फोटो को जरूर शेयर करें.

शिवरात्रि की शुभकामनाएं,happy mahashivratri images
शिवरात्रि की शुभकामनाएं,happy mahashivratri images
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक