Hariyali Teej Main Pani Kab Peena Chahie: उत्तर भारत में हरियाली तीज का व्रत महिलाओं द्वारा रखा जाता है. ये व्रत हर साल सावन के महीने में आता है. इस दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. जो महिलाएं हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) का व्रत रखती हैं, उन्हें पानी कब पीना चाहिए और इस व्रत में क्या खाया जाता है, आइए जानते हैं हरियाली तीज से जुड़े इन सवालों के जवाब…
हरियाली तीज में पानी कब पीना चाहिए? (Hariyali Teej Main Pani Kab Peena Chahie)
हरियाली तीज व्रत शाम के समय पूजा करने के बाद खोला जाता है. शाम को पूजा करने के बाद ही पीना पीया जाता है. इसलिए जो महिलाएँ हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं. वो शाम के समय पूजा करने के बाद ही पानी पीएं. हालांकि जिन महिलाओं की तबीयत सही नहीं रहती है, वो चाय या पानी पूजा से पहले पी सकती हैं. आइए अब जानते हैं कि शाम के समय व्रत खोलने के बाद किन चीजों का सेवन किया जाता है.
हरियाली तीज में क्या खाना चाहिए (Hariyali Teej Main Kya kahan chahiye)
इस व्रत के दौरान आप फल, दूध खीरे का सेवन पूजा के बाद कर सकती हैं. इस दिन नमक वाली चीज का सेवन करने से बचें. हो सके तो फल और दूध का सेवन करें. कई जगहों पर इस दिन खीरा भी खाया जाता है. इसलिए आप खीरे का सेवन भी कर सकती हैैं. बता दें कि हरियाली तीज से पहले सरगी भी होती है, जो कि व्रत शुरू करने से कुछ घंटे पहले खाई जाती है.