Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज में किसकी पूजा की जाती है?

Hariyali Teej Par Kiski Puja Hoti Hai: हरियाली तीज पर्व को बेहद ही उत्साह के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है. ये एक प्रकार का व्रत होता है जो कि कुंवारी लड़किओं और सुहागन महिलाओं द्वारा रखा जाता है. हरियाली तीज के दिन उपवास किया जाता है और शाम के समय ये व्रत तोड़ा जाता है. हरियाली तीज कब है (hariyali teej kab hai), हरियाली तीज पर किसकी पूजा की जाती है (hariyali teej par kiski puja hoti hai) और इस दिन क्या खाया जाता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज के बारे में

हरियाली तीज कब है (Hariyali Teej 2023)

इस साल Hariyali Teej का पर्व 19 अगस्त को आ रही है. इस दिन शनिवार है. इस दिन रवि योग बन रहा है. ये व्रत रात को 1 बजकर शुरू होगा जो कि अगले दिन 5 बजे तक चलेगा. शुभ मुहूर्त में हरियाली तीज की पूजा की जाती है और इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है. कहा जाता है कि अगर कुंवारी लड़की सचे मन से ये व्रत रखती हैं, तो उनको अच्छा वर मिल जाता है. वहीं ये व्र सुहागन महिलाओं द्वारा पति के लिए ये उपवास किया जाता है.

हरियाली तीज पर किसकी पूजा की जाती है (Hariyali Teej Par Kiski Puja Hoti Hai)

हरियाली तीज पर महिलाओं द्वारा भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं सुबह उठकर मिट्टी के शिव और पार्वती बनाती हैं और उनकी स्थापना घर पर करती हैं. मां पार्वती को सुहागन का सामान अर्पित करती हैं और व्रत का  संकल्प लेती हैं. उसकी बाद से व्रत शुरू हो जाता है. ये निर्जल व्रत होता है, जो कि शाम को पूजा के बाद कुछ मीठा खाकर पूरा होता है.

हरियाली तीज पर झूला झूलना की प्रथा भी है. इसलिए महिलाओं पार्क में जाकर हरियाली तीज पर झूला झूलना जरूर झूलती हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक