हि.प्रदेश : बाबा बालक नाथ मंदिर दर्शन करने आए एक बाप ने अपनी 2 बेटियों को झील में फेंका

हिमाचल प्रदेश में एक बाप ने अपनी दो महसूम बेटियों को झील में फेंक दिया. राहत की बात है कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बच्चियों को पानी से निकल लिया और उनकी जान बचा ली. ये दर्दनाक वारदात इस राज्य के लठेनी की है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों को झील में फेंका है वो पंजाब राज्य का है और अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में भगवान के दर्शन करने के लिए आया था. दर्शन करने के बाद ये लेठनी के पास स्थित झील के माध्यम से अपने गांव वापस जा रहा था और इसी दौरान इसने बच्चों को झील में फेंक दिया

पुलिस के अनुसार ये झील में बोट में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सवार था और बोट में इस व्यक्ति के अलावा इसकी पत्नी एक बेटा और भाई के परिवार के सदस्य भी थे. वहीं झील के बीच में पहुंचकर इस व्यक्ति ने अपनी बेटियों को झील में धक्का मार दिया. आरोपी का नाम चमकौर सिंह है और ये पंजाब के लुधियाना में सदवां गांव का निवास ही. चमकौर सोमवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दर्शन करने आया था.

ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं बाबा बालकनाथ, इनसे जुड़ी कथा और इनकी दिव्य शक्तियों के बारे में (Baba Balak Nath Ji History In Hindi)

लठेनी के युवक ने बचाई जान

चश्मदीदों के मुताबिक मोटर बोट जब झील के बीच में थी, तब इसने अपनी बेटियों को नदी में धक्का दे दिया. इसे ऐसा करते हुए लठेनी के रहने वाल युवक सुनील कुमार ने देख लिया और सुनील कुमार भी नाव पर ही सवार था. लड़कियों को पानी में डूबता देख सुनील कुमार भी नाव से झील में कूद गया और इन लड़कियों की जान बचा ली. इसके बाद झील के पास मौजूद लोगों ने ओरोपी चमकौर सिंह को मारना शुरु कर दिया. लेकिन अपने पिता को पीटता देख लड़कियों ने रोना शुरु कर दिया. वहीं यहां के निवासियों ने पुलिस को इस वारदात के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर आकर पुलिस ने चमकौर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार चमकौर सिंह के परिवार वालों का कहना है कि वो मानसिक रूप से कमजोर है और उसे नहीं पता होता है कि वो क्या कर रहा है. लेकिन जब पुलिस ने चमकौर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट परिवार वालों से मांगी तो परिवार वालों के पास वो मौजूद थी. जिन छोटी लड़कियों को इसने झील में फेंका था उनकी आयु12 वर्षीय और 5 वर्षीय की है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक