JAC 10th,12th Board Result: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज होने जा रहा है जारी

JAC 10th, 12th Board Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने वाला है. JAC 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की साइट पर जाकर अपना नतीजा चेक कर सकेंगे. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज कितने बजे जारी होगा और झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आप कैसे चेक कर सकेंगे आइए जानते हैं.

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा (JAC 10th, 12th Board Result)-

आज यानी 23 मई को दोपहर 3:30 बजे जेएसी 10वीं और 12वीं का केवल विज्ञान परिणाम घोषित किया जाएगा. उम्मीद है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो आज परिणाम घोषित करेंगे. 10वीं और 12 वीं के अलावा 11 कक्षा के भी नतीजे जारी किए जाने हैं.

बता दें ये परीक्षा मार्च में आयोजित हुई थी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की विज्ञान की परीक्षा करीब 8 लाख छात्राओं द्वारा दी गई थी.

जेएसी कक्षा 12 विज्ञान परिणाम कैसे चेक करें(JAC Class 12 Science results)-

जेएसी कक्षा 12 विज्ञान परिणाम (JAC Class 12 Science results) जाने के लिए छात्र को वेबसाइट- jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in लिंक पर जाना होगा. यहां पर JAC Class 12 Science results 2023 जारी होते ही एक लिंक एक्टिव हो जाएगा. जिसपर क्लिक करके 12वीं के छात्र अपना नतीजा देख सकेंगे.

जेएसी कक्षा 10 परिणाम कैसे चेक करें(JAC Class 10 results)-

जेएसी कक्षा 10परिणाम (JAC Class 10 results) देखने के लिए  jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in लिंक पर जाए. यहां पर JAC Class 10 results 2023 का लिंक होगा. उसपर क्लिक कर दें. नतीजा आपके सामने आ जाएगा.

10वीं और 12 वीं की तरह ही 11 वीं के रिजल्ट का लिंक भी आपको साइट पर मिलेगा. जिसपर क्लिक करके JAC Class 11 Science results 2023 देख सकेंगे

कितने अंक वाला छात्र होगा पास

छात्रों को परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए भी 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. कुछ विषयों में न्यूनतम स्कोर हासिल करने में विफल रहने पर छात्र को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगा.

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स के नतीजे आज नहीं

झारखंड बोर्ड आज केवल जेएसी 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगा. वाणिज्य और कला के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे. जिसकी घोषणा आज होने की संभावना है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक