HSLC Result 2023: सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) ने क्लास 10वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन भी छात्राओं ने इस साल एचएसएलसी की 10वीं की परीक्षा दी है. वो असम बोर्ड हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HLSC) की आधिकारिक साइट पर जाकर इसे चेक कर लें. कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी हुआ है. इसे sebaonline.org और site.sebaonline.org पर देख सकते हैं.
SEBA will declare the results of HSLC Exam 2023 today at 10:00 through https://t.co/1AhhfgcmEO
Other websites: https://t.co/2SuNo6g53Lhttps://t.co/knmjD2B1VT https://t.co/GxOK8H6aZT https://t.co/f1Uq2PTNxg https://t.co/cpoRGvoFWr https://t.co/u02k0m3KTu… pic.twitter.com/iAaxjp0sSc— Ranoj Pegu (@ranojpeguassam) May 22, 2023
छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर चाहिए होगा. लिंक पर जाकर आप अपना रोल नंबर भर दें. फिर आपका नतीजा सामने आ जाएगा. इस साल ये परीक्षा 3 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. ये दो पालियों में आयोजित हुई थी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक थी. वहीं परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल भी हुआ था. जो कि फरवरी में हुआ था. 2023 एचएसएलसी परीक्षाओं के लिए 4,22,174 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
असम बोर्ड 10वीं का नतीजा जारी होने के बाद जल्द ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्क शीट में डाउनलोड कर सकेंगे. याद रखें कि जिन छात्राओं ने परीक्षा पास की है केवल उनको ही मार्क शीट जारी होगी
Hridam Thakuria ने किया टॉपर
असम बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं में Hridam Thakuria ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉपर किया है. टॉप 10 की लिस्ट में कुल 61 छात्रों के नाम हैं.