कन्या पूजन में क्या खिलाना चाहिए

कन्या पूजन में क्या खिलाना चाहिए (kanya pujan mein kanya ko kya khilana chahiye)

नवरात्रि के दौरान मां की पूजा की जाती है और इनकी समाप्ति पर कन्या पूजन होता है. कन्या पूजन (kanya pujan) के दिन कन्याओं को भोजन करवाया जाता है और उन्हें प्रसन्न कर घर से भेजा जाता है. कन्या पूजन का भोजन एकदम अलग तरह का होता है और कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भोजन में जरूर शामिल करना चाहिए. कन्या पूजन में क्या खिलाना चाहिए? इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से दे रहे हैं.

कन्या पूजन में क्या खिलाना चाहिए? (kanya pujan mein kanya ko kya khilana chahiye)

पूड़ी

कन्या की थाली में जो पहली चीज जरूर शामिल होनी चाहिए वो पूड़ी होती है. इस दिन कन्याओं को पूड़ी जरूर खिलाई जाती है.

हलवा

जो दूसरी चीज कन्या पूजन की थाली में शामिल होनी चाहिए वो हलवा होता है. इस दिन आप सूजी का हलवा जरूर बनाएं और कन्या को खिलाएं

काले चने

उबले हुए काले चने भी कन्या को जरूर खिलाने चाहिए. कन्या की थाली उबले हुए काले चने के बिना अधूरी मानी जाती है. आप काले चने को उबाल कर उसको तेल में तल सकते हैं. उनमें थोड़ा नमक भी डाल सकते हैं.

केला

कन्या की थाली में एक फल भी जरूरी रखा जाता है. ऐसे में आप केला दे सकते हैं.

सब्जी

अगर आप चाहें तो पूड़ी के साथ कोई सब्जी भी परोस सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि उसमें प्याज का प्रयोग न किया गया है. दरअसल इस दिन जो खाना बनाया जाता है, उसमें प्याज का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाता है.

खीर

कई लोग इस दिन कन्या को खीर भी खिलाते हैं. इसलिए आप चाहें तो खीर भी बनाकर कन्या को दे सकते हैं.

इन बातों को भी रखें ध्यान

कन्या पूजन वाले दिन आप कन्याओं को पैर जरूर साफ करें और उनकी अच्छे से पूजा करें.

इस दिन केवल कन्याओं पर गुस्सा न करें

घर की सफाई अच्छे से करें और कन्याओं (kanya pujan) के स्वागत में कोई कमी न आने दें.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक