के एल राहुल की जीवनी (KL Rahul Biography in Hindi)
के एल राहुल एक भारतीय बल्लेबाज हैं और इन्होंने साल 2014 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. इस वक्त भी ये भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है.
के एल राहुल का परिचय (KL Rahul Biography in Hindi)
पूरा नाम (Full Name) | कन्नौर लोकेश राहुल |
जन्म तिथि (Birth Date) | 18 अप्रैल 1992 |
जन्म स्थान (Birth Place) | गलौर, कर्नाटक, भारत |
उम्र (Age) | 26 साल |
अन्य नाम (Nick Name) | – |
पेशा (Professions) | बल्लेबाज |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू |
पिता का नाम (Father’s Name) | के एन लोकेश |
माता का नाम (Mother’s Name) | राजेश्वरी |
पत्नी का नाम | – |
स्कूल (School) | एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल |
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) | श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) | वाणिज्य में स्नातक |
के एल राहुल का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)-
के एल राहुल का जन्म सन् 1992 में कर्नाटक में हुआ था और ये अपने परिवार के साथ बैंगलोर में रहते हैं. इनके परिवार में इनके पिता हैं जो कि एनआईटीके इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में डीन हैं और इनका मां एक प्रोफेसर हैं. इनके एक बहन भी है जिसका नाम भावना है. के एल राहुल ने अपने जन्म राज्य से ही अपनी शिक्षा हासिल कर रखी है और इनके पास वाणिज्य में डिग्री है.
के एल राहुल का करियर
राहुल ने अपने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट की शुरूआत साल 2012 में की थी और इन्होंने ये मैच कर्नाटक की और से खेला था. वहीं साल 2012 में ही इन्होंने आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में भाग लिया था और इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. के एल राहुल ने साल 2013 में अपने जीवन का प्रथम आईपीएल मैच खेला था और ये मैच इन्होंने अपने राज्य की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेला था.
अंतर्राष्ट्रीय कैरियर-
पहला टेस्ट मैच (Test Career)
के एल राहुल ने अपने पहला टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को किया था और ये मैच इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में इन्होंने तीन रन बनाए थे.
पहला वनडे मैच (ODI Career)
इन्होंने पहला वनडे मैच 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और इस मैच में इन्होंने 100 रन बिना आउट हुए बनाए थे.
पहला टी 20 मैच (T 20 Career)
के एल राहुल ने अपना पहला टी-20 मैच 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और इस मैच में इन्होंने एक भी रन नहीं बनाया है.
पहला आईपीएल मैच (IPL Career)
इन्होंने अपने पहला आईपीएल मैच 11 दिसंबर, 2013 को एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला था और ये मैच इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था.
के एल राहुल से जुड़े विवाद (KL Rahul Controversy)
हाल ही में के.ए राहुल भारत के काफी चर्चित शो कॉफी विद करण में आए थे और इस शो में इनके साथ हार्दिक पांड्या भी आए थे. वहीं इस शो के दौरान कुछ आपत्तिजनक बात कहने के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है.