भारत के राष्ट्रपति की सूची (List of Presidents of India In Hindi, From 1947 to 2019 In Hindi)

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची (List of Presidents of India In Hindi) –

List of Presidents of India In Hindi-हमारे देश में संविधान लागू होते ही हमारे देश को पहला राष्ट्रपित मिला था और हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति के पद के लिए राजेन्द्र प्रसाद जी को चुना गया था और इन्होंने साल 1950 से लेकर साल 1962 तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी थी.

राष्ट्रपति पद से जुड़ी जानकारी (President Of India In Hindi)

कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज ऑफ इंडिया के जरिए
राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल के लिए
राष्ट्रपति का वेतन 500,000
राष्ट्रपति का निवास राष्ट्रपति भवन
स्थिति देश के प्रमुख

 

ये भी पढ़ें-साल 2019 में आने वाली फिल्म की जानकारी (Upcoming Bollywood films 2019 List)

भारत के राष्ट्रपति की सूची साल 1950 से लेकर साल 2019 तक (President Of India List From 1947 to 2019 In Hindi)

सं नाम कब बनें और कब तक किस पार्टी से जुड़े अन्य जानकारी
1 राजेन्द्र प्रसाद

 

26 जनवरी 1950-13 मई 1952

 

 

13 मई 1952-13 मई 1957

 

 

 

13 मई 1957-13 मई 1962

कांग्रेस भारत के

पहले राष्ट्रपति

2 सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962- 13 मई 1967 स्वतंत्र इन्हें राष्ट्रपति बनने से पहले 1954 में भारत रत्न पुरस्कार मिला और ये दक्षिण भारत से पहले राष्ट्रपति थे
3 जाकिर हुसैन 13 मई 1967- 3 मई 1969 पद्म विभूषण और भारत रत्न पाने वाले.

 

कार्यालय में ही इनकी मृत्यु हो गई थी

 

ये सबसे कम अवधि के राष्ट्रपति भी थे.

 

ये पहले मुस्लिम प्रेसीडेंट भी थे

वराहगिरि वेंकट गिरि 3 मई 1969- 20 जुलाई 1969 इन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया था औरकुछ महीनों के बाद इस्तीफा दे दिया था
मोहम्मद हिदायतुल्लाह 20 जुलाई 1969- 24 अगस्त 1969 ये कार्यवाहक राष्ट्रपति थे
4 वराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त 1969-24 अगस्त 1974
5 फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974-11 फरवरी 1977 कांग्रेस आपातकाल के दौरान ये राष्ट्रपति भी थे
बसप्पा दानप्पा जट्टी 11 फरवरी 1977-25 जुलाई 1977 अहमद की मृत्यु के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बनें
6 नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977-25 जुलाई 1982 जनता पार्टी रेड्डी आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे
7 जैल सिंह 25 जुलाई 1982-25 जुलाई 1987 कांग्रेस
8 रामास्वामी वेंकटरमन 25 जुलाई 1987-25 जुलाई 1992 कांग्रेस
9 शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई 1992-25 जुलाई 1997 कांग्रेस ये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे भी थे
10 कोचरिल रमन नारायणन 25 जुलाई 1997-25 जुलाई 2002 स्वतंत्र ये पहले दलित राष्ट्रपति थे
11 अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007 स्वतंत्र इन्हें भारत रत्न भी मिला था और ये “पीपुल्स प्रेसिडेंट” के रूप में जाना जाता था
12 प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007-25 जुलाई 2012 कांग्रेस पाटिल राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला थीं
13 प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012-25 जुलाई 2017 कांग्रेस इन्हें भारत रत्न भी मिला है
14 राम नाथ कोविंद 25 जुलाई 2017- अभी भी हैं बीजेपी

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक