जानिए कौन हैं मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोंस (Miss world 2018 winner Vanessa Ponce Biography In Hindi)

वैनेसा पोंस की जीवनी (Miss world 2018 winner Vanessa Ponce Biography In Hindi)-

मेक्सिको देश की वैनेसा पोंस ने साल 2018 की मिस वर्ल्ड की प्रतिस्पर्धा में 118 देश की लड़कियों को हराते हुए ये खिताब जीत लिया है. 26 वर्षीय वैनेसा पोंस ने इस प्रतिस्पर्धा को जीतते हुए पहली बार अपने देश के नाम ये खिताब किया है. वैनेसा पोंस से पहले ये खिताब किसी भी मेक्सिकन लड़की द्वारा नहीं जीत गया था और ये पहली मेक्सिकन लड़की बन गई हैं जिन्होंने ये खिताब जीत लिया है.

वैनेसा पोंस (Vanessa Ponce) का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name) वैनेसा पोंस डी लियोन
निक नेम  (Nick Name) वैनेसा पोंस
जन्मदिन (Birthday) जन्म 7 मार्च, 1992
जन्म स्थान (Birth Place) Guanajuato शहर, Guanajuato, मेक्सिको
राशि (Zodiac)  
नागरिकता (Citizenship) मेक्सिकन
गृह नगर (Hometown) मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
शिक्षा (Education)

 

वाणिज्य में डिग्री (degree in International Commerce)
धर्म (Religion)
घर का पता (Home Address) जानकारी नहीं
भाषा का ज्ञान (Language)  –
पेशा (Occupation) मॉडल
जीते गए खिताब (Title) –    मेक्सिको टॉप मॉडल

–    मिस वर्ल्ड मेक्सिको 2018

–    मिस वर्ल्ड 2018

बुरी आदतें (Bad Habits)
कुल संपत्ति (Net Worth)
ट्विटर पेज (Twitter Page)
फेसबुक पेज (Facebook Page)
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account )  –
हाइट 5’7

 

वैनेसा पोंस का जन्म और शिक्षा- वैनेसा पोंस का जन्म मेक्सिको के Guanajuato शहर में ,सन् 1992 में हुआ है और इन्होंने अपने देश से ही अपनी शिक्षा हासिल कर रखी है और इनके पास वाणिज्य में डिग्री है. वाणिज्य में डिग्री होने के अलावा इनके पास मानव अधिकारों में डिप्लोमा भी है.

वैनेसा पोंस द्वारा जीते गए खिताब-5 मई साल 2018 में  पोंस ने मिस वर्ल्ड मैक्सिको प्रतियोगिता को जीता था और इन्होंने ये प्रतियोगिता 32 उम्मीदवारों के खिलाफ जीती थी. इसके अलावा ये मेक्सिको टॉप मॉडल शो की विजते भी रही हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक