अभिनेत्री मुमताज की जीवनी (Mumtaz Biography In Hindi)

Mumtaz biography in hindi: मुमताज एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने साल 1952 से लेकर 1978 तक कई सारी फिल्म में कार्य कर रखा है. इतने सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद इन्होंने शादी कर ली थी और अब ये ब्रिटेन की निवासी बन चुकी हैं. जहां पर ये अपने परिवार के साथ रहती हैं.

मुमताज का जीवन परिचय (mumtaz biography in hindi)

पूरा नाम (Full Name)        मुमताज
जन्म तिथि (Birth Date) 31 जुलाई 1947 (आयु 71)
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
पेशा (Professions)  अभिनेत्री
राष्ट्रीयता (Nationality) ब्रिटेन
धर्म (Religion)  मुस्लिम
पिता का नाम (Father’s Name) अब्दुल सलीम अस्करी 
माता का नाम (Mother’s Name)  शदी हबीब आगा
पेशा टी.वी अभिनेत्री,

 

स्कूल (School) जानाकरी नहीं

 

मुमताज  का व्यक्तिगत जीवन (Personal life) –

मुमताज के पिता एक ड्राई फ्रूट्स वेंडर थे और इनकी मां शदी हबीब आगा इराक से थी. इनके माता पिता के बीच शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था. मुमताज की एक बहन भी हैं जिनका नाम मलाइका है.

मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी जो कि बिजनेसमैन हैं उनसे विवाह कर लिया था और विवाह के बाद इन्होंने फिल्मों में कार्य नहीं किया और ये अपने पति के साथ ब्रिटेन चले गई

मुमताज का निधन (Mumtaz death rumours)

मुमताज के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया में काफी फैलाई गई थी जिसके बाद मुमताज ने खुद एक बयान देकर लोगों को बताया था कि वो जिंदा है और ब्रिटेन में एक दम सही हैं. 71 मुमताज को अटैक से निधन की खबरे फैलाई जा रही थी जो कि गलत साबित हुई थी

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक