नाक पर तिल होना (Nak Par Til Ka Hona)

Nak Par Til Ka Hona: हर इंसान के शरीर पर तिल जरूर पाया जाता है. तिल का जिक्र समुद्र शास्त्र में भी किया गया है. समुद्र शास्त्र में तिल को शुभ और अशुभ दोनों माना गया है. आपका तिल शुभ है या अशुभ ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके शरीर के किस हिस्से पर तिल है. कई लोगों नाक पर तिल (Nak Par Til Ka Hona) होता है. ऐसे में वो अक्सर सोचते हैं कि नाक पर तिल होने का क्या मतलब होता है. पुरुष के नाक पर तिल होना (Mole on Nose) और महिलाओं के नाक पर तिल होने का अलग-अलग मतलब होता है, आइ इसके बारे में जानते हैं विस्तार से

नाक पर तिल होना (Nak Par Til Ka Hona)

पुरुष के बाएं नाक पर तिल होना

जिन पुरुष के बाएं नाक पर तिल होता है वो काफी तरक्की करते हैं. परिवार, नौकरी, व्यापार में उन्हें केवल सफलता ही मिलती है. ऐसे लोगों को कभी भी कोई कमी जीवन में नहीं खलती है. यानी जो चाहते हैं वो उन्हें मिल जाता है. अगर आपकी नाक के बाएं तरफ तिल है तो समझ लें आप काफी लकी इंसान हैं

महिला के बाएं नाक पर तिल होना

समुद्र शास्त्र की माने तो नाक पर तिल होना अच्छा होता है. अगर किसी महिला के नाक की बाईं तरफ तिल होता है, तो इसका अर्थ है कि वो कला से जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों का दिमाग कला में काफी चलता है. इन्हें नई चीजें सीखना पसंद बोता है. नाक की बाईं तरफ तिल का जिन लोगों को होता है, उनको हर चीज में मुनाफा ही होता है.

नाक की दाईं तरफ तिल

पुरुष के दाईं नाक पर तिल होना

जिन पुरुष के दाईं नाक पर तिल पाया जाता है, उनको पैसों की लाभ हर जगह से होता है. ऐसे लोग दिल से ज्यादा दिमाग से सोचते हैं. इसलिए हर चीज में केवल लाभ देखते हैं. परिवार से हर चीज में साथ मिलता है और कभी भी किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

महिला के दाईं नाक पर तिल होना

नाक की दाईं तरफ तिल होने का अर्थ है कि ऐसे लोग खूबसूरत के मामले में धनी होते हैं. अगर किसी महिला के नाक की दाईं तरफ तिल होता है तो ऐसी महिला बरकत से जुड़ी होती है. जीवन में हर तरह की खुशी मिलती है. प्यार की कभी कमी नहीं होती है. दांपत्य जीवन सही से गुजरता है.

बीच नाक पर तिल होना

नाक के बीचो-बीच तिल (Nak Par Til Ka Hona) उन लोगों के होता है जो कि देखने में सुंदर होते हैं. ऐसे लोगों को केवल अपने काम से ही मतलब होता है. सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक