Nimbu Se Jhaiya Kaise Hataye: झाइयां किसी भी उम्र और किसी को भी हो सकती है. झाइयां की समस्या होने पर इसे नजरअंदाज न करें. समय के साथ झाइयां गहरी होने लग जाती हैं और इनसे आराम नहीं मिल पाता है. झाइयां (pigmentation kaise hataye) होने पर आप नींबू का प्रयोग करें. नींबू का प्रयोग करने से झाइयां दूर होने लग जाती हैं. आइए जानते हैं कि नींबू से झाइयां कैसे हटाए (nimbu se jhaiya kaise hataye)
नींबू से झाइयां कैसे हटाए (nimbu se jhaiya kaise hataye)
झाइयां होने पर आप नींबू से जुड़ा ये नुस्खा अपनाएं. आप एक कटोरी के अंदर नींबू का रस निकाल लें. इसमें आप थोड़ा सा शहद डाल दें और अच्छे से इसे मिक्स कर लें. अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर झाइयों वाली जगह पर अच्छे से लगा लें. इस पेस्ट को सूखने दें और फिर पानी की मदद से साफ कर लें. ये उपाय आप हफ्ते में तीन दिन करा करें. ऐसा करने से झाइयां दूर हो जाएंगी.
नींबू के अलावा एलोवेरा जेल की मदद से भी झाइयां (jhaiya) दूर की जा सकती है. ऐलोवेरा जेल के अंदर शहद मिला दें, फिर इसे अच्छे से चेहरे पर लगा दें. जब ये सूख जाए तो पानी से चेहरे को साफ कर लें.
अगर इन उपायों से भी झाइयां दूर न हो तो आप डॉक्टर से संपर्क करें. याद रहें कि इस समस्या को अनदेखा न करें…समय के साथ झाइयां (jhaiya kaise hataye) ओर गहरी हो जाती हैं. झाइयां हटाने के लिए क्रीम की मदद से इससे निजात मिल जाएगी.