पीयूष गोयल की जीवनी  (Piyush Goyal Biography in Hindi)

पीयूष गोयल की जीवनी  (Piyush Goyal Biography in Hindi)

पीयूष गोयल एक राजनेता हैं और इस वक्त ये हमारे देश के रेल मंत्री हैं. 54 वर्षीय पीयूष गोयल एक राजनीति से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आते हैं. पीयूष गोयल बीजेपी पार्टी के काफी अहम सदस्य हैं और इस साल यानी 2019 में इनके द्वारा बजट (Bugdet 2019) भी पेश किया जाना है.

पीयूष गोयल का जीवन परिचय (Piyush Goyal Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)   पीयूष वेदप्रकाश गोयल
जन्म तिथि (Birth Date) 13, जून, 1964
जन्म स्थान (Birth Place) महाराष्ट्र
पेशा (Professions) राजनेता और भारत के रेल मंत्री
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय वेदप्रकाश गोयल
माता का नाम (Mother’s Name) चंद्रकांता गोयल
पत्नी का नाम सीमा गोयल
बच्चे दो बच्चे
स्कूल (School) डॉन बॉस्को हाई स्कूल, मुंबई 
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) जय हिंद कॉलेज,

एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) कानून की डिग्री

सीए की डिग्री

 

पीयूष गोयल का व्यक्तिगत जीवन (Personal life) –

  • पीयूष गोयल का जन्म मुंबई में सन् 1964 में हुआ था और इनके पिता और माता वेदप्रकाश और चंद्रकांता राजनीति से जुड़े हुए थे.
  • पीयूष गोयल ने साल 1991 में विवाह किया था और इनकी पत्नी का नाम सीमा है. इस शादी से इन्हें एक बेटा है जिसका नाम ध्रुव है और एक बेटी है जिसक नाम राधिका है.

पीयूष गोयल की पढ़ाई

एक राजनीति परिवार से आने वाले पीयूष गोयल ने राजनीति में करियर बनाने से पहले अपनी शिक्षा पूरी की और इनके पास कई सारे विषयों में डिग्री हैं. इनके पास इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री है और ये इस परीक्षा में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर आए थे. ये निवेश बैंकर हुआ करते थे.

पीयूष गोयल का राजनीति करियर

पीयूष गोयल अपने पिता की तरह ही बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं और इस वक्त ये राज्सभा से सांसद हैं. ये 1984 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे और इनको इस पार्टी की और से तब भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य बनाया गया था. इन्होंने बीजेपी पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की थी और साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पीयूष गोयल को पार्टी के विज्ञापन अभियान और सोशल मीडिया का काम सौंपा गया था.

केंद्रीय में बनाएं गए मंत्री

केंद्रीय में कई पदों को पीयूष गोयल ने संभाल रखा है और ये इस वक्त रेल मंत्री हैं. वहीं रेल मंत्री के अलावा इन्होंने किन किन महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रखा है इसकी जानकारी इस प्रकार है.

पदों के नाम कब संभाला
निदेशक (सरकारी उम्मीदवार), बैंक ऑफ बड़ौदा 2001-2004
भारत सरकार के इंटरलिंकिंग के लिए कार्य बल में सदस्य 2002-2004
निदेशक (सरकार नामित), भारतीय स्टेट बैंक 2004-2008
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी मार्च 2010- मई 2014
राज्यसभा के लिए निर्वाचित जुलाई 2010
वित्त संबंधी स्थायी समिति के सदस्य अगस्त 2010 – मई 2014
राज्य सभा के सदस्यों को कंप्यूटर उपकरणों के प्रावधान पर समिति के सदस्य अगस्त 2012 – मई 2014
ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

कोयला मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

27 मई 2014
रेल मंत्री  3 सितंबर, 2017

 

पेश करेंगे बजट

साल 2019 का बजट पीयूष गोयल द्वारा ही पेश किया जाना है और ये मोदी सरकार का आखिर बजट होगा. उम्मीद है कि इस बजट में मोदी सरकार काफी राहत लोगों को देने वाले हैं. इस बजट को पेश करने की पूरी जिम्मेदारी पीयूष गोयल की है.

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक