Manmohan Singh Biography In Hindi | मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

Manmohan Singh Biography In Hindi | मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

मनमोहन सिंह हमारे देश के 13 वें पीएम रह चुके हैं और इन्होंने इस पद के अलावा आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्री जैसे कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हुई हैं. 86 वर्ष के सिंह काफी लंबे समय से राजनीति से जुड़े रहे हैं. हालांकि इन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लिया था. लेकिन इन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा असम सीट से राज्यसभा में भेजा गया था और ये इस सीट से एमपी हैं.

मनमोहन सिंह का परिचय (Manmohan Singh Introduction)

पूरा नाम (Full Name)   मनमोहन सिंह
जन्म तिथि (Birth Date) 26 सितंबर 1932
जन्म स्थान (Birth Place) गह, पंजाब, ब्रिटिश भारत
उम्र (Age) 86
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) राजनेता और पूर्व पीएम (2004-2014)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
किस पार्टी से जुड़े हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पिता का नाम (Father’s Name) गुरमुख सिंह
माता का नाम (Mother’s Name) अमृत कौर
पत्नी का नाम गुरशरण कौर
स्कूल (School)
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) पंजाब विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

 

 

मनमोहन सिंह का व्यक्तिगत जीवन  (Manmohan Singh Personal life)

  • मनमोहन सिंह का जन्म सन् 1932 में हुआ था और इनका ताल्लुक पंजाब राज्य से है. हालांकि आजादी से पहले ये अपनी फैमली के संग पाकिस्तान में रहा करते थे. वहीं बांटवार होने के बाद ये अपने परिवार के संग अमृतसर में आकर रहने लगे.
  • इन्होंने अपनी शिक्षा अमृतसर के स्कूल से ही हासिल की है और अपनी डिग्री की पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय से की है. वहीं मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री और बाद में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के तहत नफ़िल्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी.

मनमोहन सिंह का परिवार (Manmohan Singh Family)

  • मनमोहन सिंह जब छोटे थे तभी इनकी माता का निधन हो गया था. जिसके बाद इनकी दादी द्वारा इनको पाला गया था.
  • सन् 1958 में इन्होंने गुरशरण कौर से विवाह किया था और इस विवाह से इन्हें तीन बच्चे हैं, जो कि बेटियां हैं.

मनमोहन सिंह की बेटियों के नाम (Manmohan Singh Daughter)

संख्या बेटियों के नाम
1 उपिंदर सिंह
2 अमृत सिंह
3 दमन सिंह

 

मनमोहन सिंह का करियर (Manmohan Singh Career)

  • अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक की तरह कार्य किया था और बाद में ये अर्थशास्त्र में वरिष्ठ व्याख्याता और सन् 1963 में प्रोफेसर बन गए थे.
  • साल 1966 में ये दिल्ली आ गए थे और यहां पर आकर इन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं देना स्टार्ट कर दिया था.
  • इन्होंने व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन और एक प्रोफेसर के रूप में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अपनी सेवाएं भी दी हैं.
  • इन्हें श्री ललित नारायण मिश्रा द्वारा विदेश मंत्रालय के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था और इस पद पर इन्होंने कुछ सालों तक अपनी सेवाएं दी थी.
  • वहीं सन् 1972 में इनके काम को देखते हुए इन्हें वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार बना दिया गया था और साल 1976 में वित्त मंत्रालय में सचिव भी रह चुके हैं.

चिराग पासवान द्वारा संभाले गए राजनीति पद (Manmohan Singh Post )-

संख्या पद का नाम साल
1 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मानद प्रोफेसर 1976
2 भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक 1976-1980
3 भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के निदेशक 1976-1980
4 योजना आयोग के सदस्य 1980-1982
5 भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 19851985
6 भारत के योजना आयोग के उपाध्यक्ष 1985-1987
7 प्रधान मंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार 1990
8 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष 1991

 

कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं (Manmohan Singh As a PM)

मनमोहन सिंह ने लंबे समय तक कई सारे अहम पदों पर कार्य कर रखा है और इनको साल 2004 में कांग्रेस पार्टी की और से देश का पीएम बनाया गया था. ये इस पद पर 10 सालों तक रहे थे. हालांकि इन दस सालों के दौरान इनके कार्य और इनकी सरकार में हुए घोटालों के चलते ये विवादों में रहे थे.

मनमोहन सिंह का राजनेतिक करियर (Manmohan Singh Political Career)

संख्या पद का नाम साल
1 भारत के वित्त मंत्री 1991
2 राज्यसभा में विपक्ष के नेता 1998 से 2004 तक
3 भारत के प्रधान मंत्री और राज्य सभा के नेता 2004 से 26 मई 2014 तक

 

मनमोहन के ऊपर लिखी गई किताब ( Book On Manmohan Singh )

मनमोहन सिंह द्वारा दस सालों तक पीएम का पद संभाला गया है और इस दौरान मनमोहन पर खुद से फैसले ना लेने का आरोप कई बार लगा था. कहा जाता था कि पीएम पद से जुड़े सारे फैसले सोनिया गांधी लिया करती थी. वहीं साल 2014 में मनमोहन पर एक बुक छपी थी और इस बुक को किसी और ने नहीं बल्कि सिंह के मीडिया सलाहकार द्वारा लिखा गया था. इस बुक में संजय ने लिखा था कि किस तरह से सिंह पीएम होकर भी पीएम नहीं थे.

मनमोहन पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नामक फिल्म बनाई गई (‘The Accidental Prime Minister’ Movie)

साल 2014 में जब इनके ऊपर लिखी गई बुक सबके सामने आई थी तो उस बुक को लेकर काफी विवाद हुआ था. और अब इस बुक पर आधारित एक मूवी भी आ रही है और इस मूवी को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही है. इस मूवी में सिंह के किरदार अनुपम द्वारा निभाया गया है और कहा जा रहा है कि इस मूवी में सिंह के बतौर पीएम रहते हुए क्या क्या हुआ था ये सब दिखाया गया है.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक