इस महल में शादी करेंगी प्रियंका चोपड़ा-देखिए तस्वीरें
अगले महीने की 30 तारीख को 36 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा अपने 26 वर्षीय मंगेतर निक जोनस से विवाह करने जा रही है और इन दोनों का ये विवाह भारत के राजस्थान राज्य में होने वाला है. आपको बात दें कि प्रियंका ने विवाह करने के लिए उम्मेद भवन पैलेस को चुना है जो कि इस राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है. वहीं आप हम आपको इस पैलेस यानी महल की कुछ तस्वीरे दिखाने जा रहे हैं.
साल 1943 में बनाए गए इस महल में कुल 347 कमरे हैं और ये महल जोधपुर के शाही परिवार का निवास स्थान भी है. इस महल के मालिक गज सिंह हैं. उम्मेद भवन पैलेस एक होटल के तौर पर काफी प्रसिद्ध है और कोई भी व्यक्ति यहां आकर कुछ दिन रहे सकता है. ये भवन दुनिया के सबसे अच्छे होटलों में से एक हैं और इस भवन को कई सारे अवार्ड भी मिल रखें हैं.
ये पैलेस तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिनमें से पहले हिस्से में शाही परिवार रहता है, दूसरे हिस्से में लक्ज़री ताज पैलेस होटल है और तीसरे हिस्से में जोधपुर रॉयल फैमिली से जुड़ा एक संग्रहालय स्थित है.
प्रियंका को निक की शादी इस महल में होने वाली है और कहा जा रहा है कि इस प्रियंका ने इस नहल के 110 कमरे बुक करवाए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महल के एक कमरे का किराए 50 हजार से शुरू होता है जो कि रूम के हिसाब से लाखों रुपए तक जाता है. इस महल को कई अमीर लोग द्वारा शादी करने के लिए बुक करवाया जाता है.