शनि जयंती पर पूजा कैसे करें (Shani Jayanti Puja Vidhi 2023)

शनि जयंती कब है,  इस दिन पूजा कैसे करें (Shani Jayanti Puja Vidhi 2023)-

Shani Jayanti Puja Vidhi 2023: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती उत्तम दिन माना जाता है.  शनि जयंती के दिन जो लोग सच्चे मन से शनि देव की पूजा करते हैं, उनका भाग्य खुल जाता है. हालांकि शनि जयंती के दिन पूजा कैसे की जाती है, इस दिन क्या करना चाहिए और इस साल यानी शनि जयंती 2023 में कब है. इसको लेकर कई सवाल लोगों के मनों में हैं. जिन्हें हम अपने इस लेख की मदद से दूर करें. तो आइए सबसे पहले नजर डालते हैं कि शनि जयंती 2023 (shani jayanti 2023) में कब है.

शनि जयंती 2023 में कब (Shani Jayanti 2023 Kab hai)

इस साल शनि जयंती (shani jayanti 2023) मई महीने में आ रही है. पंडितों के अनुसार 19 मई को ये शनि अमावस्या है, जो कि 18 मई को रात  के समय से ही शुरू हो जाएगी और अगले दिन तक बनीं रहेगी. शुक्रवार 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. आपको बता दें कि शनि जयंती को शनि अमावस्या  भी कहा जाता है.

शनि जयंती 2023 का समय (Shani Jayanti 2023 Date And Time)

shani jayanti 2023 mein kab hai 19 मई
Shani Jayanti 2023 TIME अमावस्या तिथि प्रारंभ – मई 18, 09:42 अपराह्न से 19 मई 2023 को 09:22 अपराह्न
पूजा करने का उत्तम समय दिन में दोपहर 12:18 बजे से दोपहर 2 बजे
पूजा करने का उत्तम समय सुबह में सुबह 7:11 बजे से 10:35

 

शनि जयंती पर पूजा कैसे करें?

जैसा हमने आपको बताया कि शनि जयंती के दनि शनि देव को प्रसन्न करना बेहद आसान हो जाता है. दरअसल मान्यता है कि शनि जयंती के दिन ही शनि देव का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन सच्चे और सही तरीके से इनका पूजन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

  • शनि जयंती के दिन आप सुबह उठकर नहाने के बाद मंदिर जाएं और शनि देव का पूजन करें.
  • पूजन करते समय आप शनि चालीस का पाठ करें
  • काली चीजें, जैसे दाल, काला वस्त्र शनि देव को अर्पित करें
  • पूजा के समय अपने पास एक सरसों के तेल का दीपक भी जलाएं.
  • अगर आपको पास सुबह के समय पूजा का टाइम नहीं है तो आप रात को भी शनि मंदिर जाकर पूजा कर सकते हैं.

शनि जयंती पर क्या करना चाहिए?

पूजा करने के बाद लोहे और काली वस्तुओं का दान करें या फिर तला हुआ भोजन गरीबों को बांटे. इस दिन जितना हो सके पुण्य का काम कर सकते हैं करें.

आप इस दिन काले रंग का छाता और कंबल भी दान करें. इन्हें दान करना भी शुभ होता है

शनिदेव की पूजा कितने टाइम करना चाहिए?

शनिदेव की पूजा कितने टाइम करना चाहिए? ये सवाल भी कई लोगों के मनों में आता है. अगर आपके पास समय है तो आप दिन में दो बार यानी सुबह और रात शनिदेव की पूजा करें. नहीं तो आप एक टाइम भी शनिदेव की पूजा कर सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि शनिदवे की पूजा आप सच्चे मन से करें. तभी ये सफल होगी.

शनिदेव की पूजा करने में क्या क्या सामान लगता है?

शनिदेव की पूजा करने के दौरान नीचे बताई गई चीजों की जरूर पड़ती है-

  • तेल
  • दीपक
  • काले दाल
  • काल वस्त्र
  • लोहे की कोई वस्तु अर्पित करने के लिए

शनि जयंती पर क्या नहीं करना चाहिए?

शनिव जयंती या शनिवार के दिन आप काले रंग की वस्तु खरीदने से बचें. साथ ही इस दिन लोहा का सामान भी न लें. जूते चप्पल भी इस दिन खरीदने से बचें

शनि देव को क्या पसंद नहीं है?

शनिदेव को सरसों का तेल बेहद पसंद है. इसके अलावा काली वस्तु भी शनिदेव को प्रिय हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनिदेव को ये चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए.

तो ये थी जानकारी शनि जयंती कब (shani jayanti 2023 mein kab hai) है और इस दिन क्या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हफ्ते के इन दिन नाखून, बाल काटने से होती है बरकत, जबकि मंगलवार के दिन ऐसा करने से..

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक