Shanivar Vrat Niyam kya hai: हर व्रत करने से कोई न कोई नियम जुड़ा होता है. इसी तरह से शनिवार व्रत से भी कुछ नियम जुड़े हुए हैं, जो लोग शनिवार का व्रत रखते हैं. उन्हें इनका पालन जरूर करना चाहिए. अगर व्रत को नियमों के अनुसार ही किया जाए, तभी वो सफल होता है और इसका फल मिलता है. शनिवार व्रत के नियम क्या हैं (Shanivar Vrat Niyam) आइए इनपर नजर डालते हैं. लेकिन उससे पहले जान लें कि शनिवार को क्यों व्रत रखा जाता है
शनिवार का व्रत किस लिए करते हैं
जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह उनके अनुकुल होता है, उन लोगों द्वारा ये व्रत रखा जाता है. अगर आपके ऊपर शनि की दशा चल रही है तो आप शनिवार के दिन व्रत जरूर करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा आप पर बन जाएगी.
शनिवार व्रत के नियम क्या हैं (Shanivar Vrat Niyam)
- इस जिन शनि देव की पूजा जरूर करें. पूजा करते हुए उन्हें काली चीज अर्पित जरूर करें और सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं.
- मांस, मदिर जैसी चीजों से दूर रहें.
- लोहे की चीज इस दिन न खरीदें, हो सके तो शनि मंदिर में लोहे की चीज का दान जरूर करें.
- जो भी लोग शनिवार को व्रत करते हैं वो शनिदेव से जुड़े मंत्रों का जाप करें और शाम के समय शनि कथा भी जरूर पढ़ें.
- इस दिन काले वस्त्र धारण करें.
- रात के समय केवल फलों का सेवन करें.
- हो सके तो पीपले के पेड़ की पूजा भी आप शनिवार को करें.
- अगले दिन शनिदेव की पूजा करने के बाद ही अपने व्रत को तोड़
तो ये थे Shanivar Vrat Niyam से जुड़ी जानकारी