अमरनाथ यात्रा पर जाने की कर रहे हैं तैयारी? तो आपके लिए है ये खबर

Amarnath Yatra: इस महीने शुरू हुई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को स्थगित कर दी गई. खराब मौसम के कारण ऐसा किया गया है. जानकारी के अनुसार बालटाल और पहलगाम में खराब मौसम को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. दरअसल आज सुबह यहां भारी बारिश शुरू हुई है. जिससे की मार्ग खराब हो गए हैं. ऐसे में ये यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई. श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोका गया है. मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी.

बता दें 30 जून को ये यात्रा शुरू हुई है. अब तक 84,000 से अधिक श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. ये यात्रा 31 अगस्त तक चलने वाली है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को यात्रा के लिए रवाना किया था.

अमरनाथ गुफा लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये यात्रा हर साल कड़ी सुरक्षा के बीच होती है.

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे जाएं

अगर आप भी अमरनाथ यात्रा करने चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. ये पंजीकरण आप श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. पंजीकरण करने के बाद ही आप इस यात्रा पर जा सकते हैं. इस यात्रा पर केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति है जो कि एकदम फिट हैं. दरअसल ये यात्रा काफी कठिन होती है.

अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 62 दिनों की होने वाली है और रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी. इसलिए आप समय रहते अपना पंजीकरण करवा लें.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक