सुपर डांसर चैप्टर 3 ऑडिशन/Super Dancer Chapter 3 – Auditions & Registration

Super Dancer Chapter 3 audition

सुपर डांसर चैप्टर 3 के ऑडिशन के बारे में जानकारी (Super Dancer Chapter 3 – Auditions & Online Registration 2018-2019)

Super Dancer Chapter 3 Auditions- सोनी टी.वी पर आने वाले डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के ऑडिशन अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाले हैं और जो बच्चे इस रियलिटी शो में भाग लेना चाहते हैं वो अपनी तैयारी शुरू कर दें. अभी हाल ही में सोनी टी.वी ने रियलिटी शो सुपर डांसर का तीसरा सीजन लाने की घोषणा कर दी है. यानी जल्दी ही इस शो के लिए ऑडिशन शुरू होने वाले हैं.

आपको बात दें की ये एक डांस रियलिटी शो हैं जिसको अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, निर्देशक अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर हैं द्वारा जज किया जाता है और इस शो के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं.

कौन ले सकता है भाग (Participation:)

सुपर डांसर चैप्टर 3 में केवल बच्चे ही हिस्सा ले सकते हैं और इस शो में केवल 4 से लेकर 13 वर्ष की आयु के बच्चों ही भाग ले सकते हैं. साथ में ही जो बच्चे एक दम सेहतमंद हैं केवल उन्हीं को इस शो में भाग लेने की अनुमति हैं.

जो बच्चे इस शो में भाग लेना चाहता हैं वो [email protected] या फिर  इस नंबर 9137261237 पर  अपनी डांस करती हुए वीडियो व्हाट्सएप कर दें. साथ में ही अपना नाम, संपर्क संख्या, शहर, आयु, जन्म तिथि, नृत्य शैली, पिता और मां का नाम जैसे जानकारी भी देना ना भुलें.

इसे भी पढ़ें-  इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के ऑडिशन

सुपर डांसर चैप्टर 3 पंजीकरण प्रक्रिया (Sony TV Super Dancer 3 Auditions Details)

सुपर डांसर चैप्टर 3 में भाग लेने के लिए बच्चों को सबसे पहले अपने आपको पंजीकृत करवाना होगा और पंजीकरण होने के बाद उनको इस शो के लिए ऑडिशन देने का मौका मिलेगा. वहीं इस शो के ऑडिशन किन राज्यों में होंगे और किस दिन होने वाले हैं इसकी घोषणा कर दी गई है. हालांकि ये ऑडिशन की जगह पर होंगे इसकी घोषणा अभी की जानी है. वहीं इस शो के ऑडिशन जिन शहरों में होने वाले हैं उनके नाम इस प्रकार है

कहां होंगे ऑडिशन (Super Dancer 3 Auditions Details )

संख्या शहर का नाम किस दिन होगा ऑडिशन कहां होंगे
1 जयपुर 24 अक्टूबर अभी जानकारी नहीं
2 गुवाहाटी  1 नवंबर अभी जानकारी नहीं
3 रांची 28 अक्टूबर अभी जानकारी नहीं
4 कोलकाता 3 नवंबर अभी जानकारी नहीं
5 लखनऊ 26 अक्टूबर अभी जानकारी नहीं
6 नागपुर 20 नवंबर अभी जानकारी नहीं
7 चंडीगढ़ 28 अक्टूबर अभी जानकारी नहीं
8 इंदौर 22 नवंबर अभी जानकारी नहीं
9 दिल्ली 17 अक्टूबर अभी जानकारी नहीं
10 वडोदरा 20 नवंबर अभी जानकारी नहीं
11 मुंबई 24 नवंबर अभी जानकारी नहीं

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक