युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय (Yuzvendra Chahal Biography In Hindi)

युजवेन्द्र चहल का जीवन परिचय (yuzvendra chahal, Age,Caste,Wife ,Career,Height, Biography In Hindi )

Yuzvendra Chahal Biography In Hindi – युजवेंद्र चहल का नाता भारतीय क्रिकेट टीम से है और ये एक बॉलर हैं, जिन्होंने भारतीय टीम की और से कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रखे हैं. क्रिकेट के अलावा इनका नाता शतरंज खेल से भी है और ये एक जाने माने शतरंज खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने कई सारे शतरंज से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मैच भारत की और से खेल रखें है.

युजवेन्द्र चहल से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) युजवेन्द्र चहल
उपनाम (Nickname)
जन्मदिन (Birthday) 23 जुलाई, 1990 (28 साल)
जन्म स्थान (Birth Place) हरियाणा, जींद
शिक्षा (Education)
जाति (Caste) जानकारी नहीं
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation , Career)  क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) दाहिने हाथ से बल्लेबाज
बॉलिंग शैली (Bowling Style) दाएं हाथ के गेंदबाज
लंबाई (Height) 5’6
वजन (Weight) 63- किलो
राशि (Zodiac Sign) सिंह
बुरी आदतें (Bad Habits) जानकारी नहीं

 

परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) के के चहल
माता का नाम (Mother’s Name) सुनीता देवी
कुल बहने का नाम (sister’s Name) दो बहनें
पत्नी (wife) कोई नहीं
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) तनिष्क कपूर

 

कब खेला प्रथम मैच (cricket career)

संख्या मैच किस साल खेला किसके विरुद्ध
1 प्रथम मैच टेस्ट मैच अभी नहीं खेला
3 प्रथम वनडे मैच 11 जून, 2016 जिम्बाब्वे
5 प्रथम टी- 20 मैच 18 जून, 2016 जिम्बाब्वे
7 प्रथम आईपीएल मैच 24 अप्रैल, 2013 कोलकाता नाइट राइडर्स

 

युजवेंद्र चहल  का क्रिकेट करियर (International cricket career)

  • युजवेंद्र चहल को साल 2016 में भारतीय टीम में जगह मिली थी और इन्होंने अपने प्रथम वनडे मैच में एक विकेट हासिल की थी, ये मैच जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ खेला गया था. वहीं इसी टीम के साथ इन्होंने अपना प्रथम टी- 20 मैच भी खेला था और इस मैच में भी इन्हें एक विकेट हासिल हुई थी.

युजवेंद्र चहल का शतरंज करियर (Chess career)

युजवेंद्र चहल शतरंज के भी खिलाड़ी हैं और इन्होंने कई अंतरारष्ट्रीय शंतर के मैच भी खेल रखे हैं. हालांकि क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए इन्हें इस खेल से दूरी बनानी पड़ी थी.

एशिया कप – (Asia Cup  2018)

इनके अच्छे प्रदर्शन के चलते इन्हें साल 2018 के एशिया कप में भी खेलने का मौका दिया गया है और ये काफी अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक