Tik Tok Banned In India: भारत में टीक टोक ऐप पर प्रतिबंध लग गया है और ऐसा होने से लाखों भारतीयों का दिल टूट गया है. टीक टोक ऐप (TikTok App) पर लगे बैन के बाद अब लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है और अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. टिकटॉक एप (TikTok App) काफी कम समय में ही भारत में खूब फेमस हो गई थी और इस ऐप को लाखों भारतीयों ने डाउनलोड कर रखा था और इस ऐप के जरिए लोग अपने कई तरह की वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर शेयर किया करते थे. लेकिन अब इस ऐप पर बैन लगने के बाद लोग इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
गूगल और एप्पल ने हटा दी ये ऐप
इस ऐप को गूगल (Google) और एप्पल (Apple) के ऐप स्टोर से जाकर डाउनलोड किया जाता था. लेकिन मद्रास हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद इस ऐप को गूगल (Google) और एप्पल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर पर ब्लॉक कर दिया है. जिसकी वजह से इस ऐप को अब कोई भी भारतीय डाउनलोड नहीं कर सकता है.
आखिर क्यों की गई ये ऐप बैन ( Why Tik Tok App banned In India)
दरअसल इस ऐप को लेकर एक याचिका मद्रास हाई कोर्ट में डाली गई थी. याचिका में इस ऐप को बैन लगाने की बात कही गई थी. इस याचिका पर सुनवाई करने के दौरान मद्रास हाई कोर्ट ने इस ऐप पर बैन लगाने का फैसला दिया था. कोर्ट का कहना था कि ये ऐप बच्चों के लिए सही नहीं है और इस ऐप के वजह से अश्लीलता हमारे देश में बढ़ रही है. कोर्ट के इस निर्देश के बाद इस ऐप को बनाने वाली कंपनी बाइटडांस ने मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर बैन के फैसले को वापस लेने को कहा था. लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट की और से आए इस फैसले के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ने अपने एप स्टोर (Itunes) पर इस ऐप को ब्लॉक कर दिया है.
वहीं जहां कुछ लोगों को इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर खुद हो रहा है. वहीं कई ऐसे लोग ने जिन्होंने कोर्ट के इस फैसले को एकदम सही करार दिया है. कई लोगों का कहना है कि ये ऐप युवा के लिए अच्छी नहीं है और इस ऐप पर बनाई जाने वाली कई वीडियो आपत्तिजनक होते हैं.
क्या है टिकटोक ऐप
टिक टोक ऐप एक म्यूजिकल ऐप है जिसमें लोग कई कई तरह के गानों पर अपनी वीडियो को बनाते हैं और फिर इन वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया करते हैं. भारत में कई सारे लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया हुआ है और रोजाना अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में लोगों के साथ शेयर किया करते थे. इस ऐप को चीन देश की कंपनी ने बनाया है. ये ऐप 2016 में आई थी लेकिन साल 2018 में जाकर ये ऐप काफी कामयाब हुई थी. भारत के अलावा ये ऐप अन्य देशों में भी काफी फेमस ऐप है और इस ऐप को अन्य देशों में खूब इस्तेमाल किया जाता है.