हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन (Trending Mehndi designs)

Trending Mehndi designs for Hand: हरियाली तीज का व्रत हाथों में मेहंदी लगाए बिना पूरा नहीं माना जाता है. इसलिए जो भी महिलाएं हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को करने जा रही हैं, वो अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाएं.कई सारे ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का डिजाइन चुनकर उसे हरियाली तीज के दिन लगा सकती हैं. तो आइए नजर डालते हैं. हरियाली तीज के ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन (Trending Mehndi designs) पर…

ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन 2023

एक समय पर महिलाएं केवल साधारण डिजाइन वाली मेहंदी लगाया करती थी. लेकिन आज के समय में हर कोई ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन लगाना पसंद करता है. इसलिए आप भी साधारण डिजाइन न लगवाकर नीचें दी गई तस्वीरों में से कोई सा भी डिजाइन लगवा लें. नीचे दी गए डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहे हैं.

1. ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन 2023 (Trending Mehndi designs)

अगर आप सिंपल सा मेहंदी का डिजाइन लाना चाहते हैं, जो कि ट्रेंड में भी हो, तो आप इस डिजाइन को लगवा सकते हैं. ये डिजाइन कम समय में भी लग जाता है, ऐसे में ऑफिस जाने वाली महिलाएं जिनके पास ज्यादा टाइम नहीं होता है, वो इस डिजाइन को लगवा सकती हैं.

2. सिंपल मेहंदी के डिजाइन 2023 (Simple Mehndi designs)

ये डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ काफी ट्रेंडिंग भी हैं. इसे आप आगे या फिर हाथ के पीछे भी लगवा सकते हैं.

3. हाथों के लिए मेहंदी का डिजाइन 2023 (Simple Mehndi designs for hands)

तीज के अवसपर अगर आप एकदम हटके मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को लगवा सकती हैं. ये एकदम यूनिंक है.

Trending Mehndi designs
Trending Mehndi designs

मेहंदी लगवाते से समय रखें इन बातों का ध्यान-

  1. मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ जरूर करें और इनमें किसी भी तरह की क्रीम न लगवाएं. ऐसे करने से मेहंदी का रंग हाथों पर अच्छे से नहीं चढ़ पाता है.
  2. मेहंदी को कम से कम 6 घंटे तक लगा रहने दें, तभी इसका रंग चढ़ पाएगा.
  3. मेहंदी को साफ करने के लिए पानी की जगह सरसों के तेल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से रंग और गाढ़ा हो जाता है.

तो ये थी कुछ टिप्स मेहंदी लगाने से जुड़ी….

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक