UP Govt Jobs 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के कई विभागों द्वारा समय-समय पर नौकरियां निकाली जाती हैं. इसलिए जो लोग यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, वो विभागों की साइट पर जाकर समय-समय पर नौकरी से जुड़ा नोटिफिकेशन देखते हैं. इस साल यानी 2023 में यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है (up mein kon kon se bharti nikli hai 2023) य़े हम बताने जा रहे हैं. ताकि आप समय रहते इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकें और सरकारी नौकारी पा सकें. तो आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में कौन कौन सी भर्ती चल रही है?
उत्तर प्रदेश में कौन कौन सी भर्ती चल रही है?
उत्तर प्रदेश के कई विभागों द्वारा नौकरी निकाली गई हैं. कांस्टेबल से लेकर टीचर के पदों पर भर्ती की जा रही है. आप वक्त रहते इन भर्ती के लिए आवेदन कर दें. Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (यूपीएसएसएससी) की ओर से कई सारे पदों पर भर्ती निकाली गई हैं.
यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती 2023 Up Parvartan Sipahi JOB 2023
Up Parvartan Sipahi की नौकरी के इच्छुक लोग यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें. Up Parvartan Sipahi Online Form आपको यहां मिलेगा . जिसे भर दें. याद रहे कि 7 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक ही आप ये फॉर्म भर सकते हैं. UPSSSC Enforcement Constable Vacancy कुल 477 पदों पर निकाली गई है.
यूपीएसएसएससी ऑडिटर भर्ती 2023 (UPSSSC Auditor Bharti 2023)
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की ओर से ऑडिटर के पदों पर भी भर्ती निकाली गई हैं. UPSSSC Auditor Bharti 2023 के तहत कुल 530 पदों को भरा जाना है. यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख एक अगस्त की है.
UPSSSC Transport Department Bharti 2023
यूपीएसएसएससीकी ओर से परिवहन विभाग में भी नौकरी निकाली जानी है. Up Transport Department Vacancy 2023 के तहत 2 हजार से अधिक पद भरे जाने हैं. इसलिए आप इस भर्ती की तैयारी अभी से शुरू कर दें. UPSSSC Transport Department Bharti 2023 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
तो ये थी यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली हैं उससे जुड़ी जानकारी. आप ताजा वैंकेंसी जाने के लिए Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे.