उमा हरति एन का जीवन परिचय (UPSC CSE Uma Harath N Biography in hindi)

UPSC CSE Uma Harath N Biography: सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उमा हरति एन (Uma Harath N) ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उमा हरति एन (uma harathi n upsc topper) तेलंगाना की रहने वाली हैं और सिविल सेवा परीक्षा पास कर उन्होंने अपने सपने को सच कर लिया है. उमा हरति एन ने अपनी इस सफलता का पूरा  श्रेय अपने पिता को दिया है. उमा हरति एन ने बताया कि कैसे उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे की और परीक्षा पास करने की कुछ टिप्स भी दी. उमा हरति एन के जीवन (Uma Harath N Biography) के बारे में आइए जानते हैं.

उमा हरति एन का जीवन परिचय (UPSC CSE Uma Harath N Biography in hindi) –

उमा हरति एन (Uma Harath N Biography) के पिता एक पुलिसकर्मी हैं. इनके पिता का नाम एन वेंकटेश्वरलू (N Venkateshwarlu) है, जो कि वर्तमान में तेलंगाना में नारायणपेट जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उमा हरति एन ने अपनी सफलता का  100 प्रतिशत श्रेय अपने पिता का दिया है. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों को अपना सपोर्ट सिस्टम भी बताया.

ये भी पढ़ें- इशिता किशोर की जीवनी (Ishita Kishore Biography in hindi)

उमा हरति एन की शिक्षा

यूपीएससी टॉपर उमा हरति एन ने आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक स्नातक किया है. यूपीएससी परीक्षा में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में उन्होंने नृविज्ञान को चुना था. उमा हरति एन ने कहा कि अच्छी रैंक हासिल करने की उम्मीद उन्हें थी. लेकिन परीक्षा में तीसरे स्थान हासिल की उम्मीद नहीं थी.

उमा हरति एन ने बताया कैसे की UPSC की तैयारी

उमा हरति एन ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 को पांचवे प्रयास में पास किया है. उमा हरति एन के अनिसार वो लंबे समय से तैयारी कर रही थी लेकिन उन्होंने कई बार असफलताएं देखी. मगर हार नहीं मानी और अपनी तैयारी जारी रखी. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में भावनात्मक सहयोग और परिवार का सहयोग आवश्यकता होता है. जानकारी और सामग्री, किताबें ऑनलाइन तो मिल जाती हैं, लेकिन भावनात्मक सहारा परिवार से ही मिलता है.

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण उमा हरथी की रुचि के क्षेत्र हैं.

ये भी पढ़ें- गरिमा लोहिया की जीवनी (UPSC CSE Garima Lohia Biography in hindi)

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक