इशिता किशोर की जीवनी (Ishita Kishore Biography in hindi)

Ishita Kishore Biography in hindi: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC CSE Final Result 2022 Declared) के नतीजे जारी कर दिए.  सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक किया हुआ है. यूपीएससी की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक कुल 933 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा पास की है. जिसमें 613 पुरुषों और 320 महिलाओं हैं.  सिविल सेवा परीक्षा 2022 में पहला स्थान हासिल करने वाली इशिता किशोर कौन है (Ishita Kishore Biography), इशिता किशोर की कास्ट (Ishita Kishore Caste) आइए जानते हैं इसके बारे में.

इशिता किशोर की जीवनी (Ishita Kishore Biography)

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाली इशिता किशोर वायु सेना अधिकारी की बेटी हैं. जबकि इनकी मां एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी. इशिता का बड़ा भाई वकील हैं. किशोर ग्रेटर नोएडा में रहती है. किशोर राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. साल 2012 में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में इशिता ने हिस्सा भी लिया था.

ये भी पढ़ें- गरिमा लोहिया की जीवनी (UPSC CSE Garima Lohia Biography in hindi)

डीयू से की है पढ़ाई

सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉप करने वाली इशिता (ishita kishore upsc) ने राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, डीयू से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है. किशोर 26 साल की हैँ और अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है. इशिता किशोर के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करना उनके लिए एक सपने जैसा है.

किशोर के वैकल्पिक विषय

किशोर ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को चुना था. किशोर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा का विकल्प चुना है और उत्तर प्रदेश कैडर को अपनी वरीयता दी है.

ये भी पढ़ें- उमा हरति एन का जीवन परिचय (UPSC CSE Uma Harath N Biography in hindi)

आठ घंटे की पढ़ाई

इशिता किशोर (ishita kishore upsc topper) परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना कम से कम आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थी. वहीं आईएएस अधिकारी बनने के बाद इशिता किशोर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम काम करेंगे.

What is the marks of Ishita Kishore topper?

यूपीएससी टॉपर 2023 इशिता किशोर ने कुल 1094 अंकों हासिल करके सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है.

इशिता किशोर की कास्ट (Ishita Kishore Caste)

यूपीएससी 2022 की टॉपर इशिता किशोर की कास्ट क्या है, कई लोगों की इसमें दिलचस्पी है. कहा जा रहा है कि इशिता किशोर की जाति कायस्थ. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं.

यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल पांच जून को किया गया था. कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था,  5,73,735 उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी. सितंबर में  लिखित (मुख्य) परीक्षा हुई थी. जिसमें कुल 13,090 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक