आज से शुरु हुए विश्व कप मैच, जानें पूरा शेड्यूल और जानें कब है भारत के मैच (World Cup 2019)

World Cup 2019 India Team Players List, World Cup 2019 Match Schedule:

अगले महीने आईसीसी विश्व कप शुरू होने वाला है और टीम इंडिया की और से कौन कौन से खिलाड़ी आईसीसी विश्व के लिए चुने गए हैं, इसकी सूची जारी कर दी गई है. टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है और इनकी मेजबानी में हमारी टीम विश्व कप को खेलेगी. ये मैच 30 मई से शुरू हो रहें है और भारत का पहला मैच  5 जून को है जो कि दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ है. वहीं भारतीय टीम में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है उनके नाम इस प्रकार हैं.

भारतीय टीम में कौन कौन से खिलाड़ी चुने गए हैं ( World Cup 2019 India Team Players List) 

  • रोहित शर्मा
  • शिखर धवन
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • महेंद्र सिंह धौनी
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • केदार जाधव
  • विजय शंकर
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • रवींद्र जडेजा
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड में होगा विश्वकप

साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड की जमीन पर होने वाला है. ये वहीं देश है जहां पर पहली बार हमारे देश ने अपना प्रथम विश्व कप साल 1983 में जीता था। वहीं दूसरी बार हमारे देश ने साल 2011 में ये कप अपने नाम किया था और उस वक्त हमारे देश में ही विश्व कप का आयोजन किया हुआ था।

जानिए कब कब है भारत का मैच – World Cup 2019 Match Schedule

इस बार के वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच होने वाले हैं जिनमें से पहला मैच 30 मई को होगा जो कि इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका का है. वहीं हमारी टीम का पहला मैच 5 जून को होगा जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को होगा जबकि सेमी फाइनल के मैच 9 और 11 जुलाई को होंगे और जो टीम सेमी फाइनल का मैच जीत लेंगी उनका मुकाबला 14 जुलाई को फाइनल में होगा. ये मैच भारत में सुबह के समय 9.30 बजे से देखें जा सकेंगे. इस बार अगर भारत ये कप जीत जाता है तो उसके नाम तीन वर्ल्ड कर हो जाएंगे.

दिनांक किस टीम का मैच है मैच का समय
जून 05

 

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, द रोज़ बाउल, साउथम्पटन

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जून 09

 

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, केनिंग्टन ओवल, लंदन

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

13 जून

 

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

16 जून इंडिया बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जून 22,

 

इंडिया बनाम अफगानिस्तान, द रोज़ बाउल, साउथम्पटन

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

27 जून

 

वंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

 

जून 30, इंग्लैंड बनाम भारत,  एजबेस्टन, बर्मिंघम

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जूलाई 02 बांग्लादेश बनाम भारत दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जुलाई  06

 

श्रीलंका बनाम भारत, मैच 44

हेडिंग्ले, लीड्स

 

दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जुलाई 09,   प्रथम सेमी-फाइनल, पहले स्थान और चौथे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाफ होगा दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

जुलाई 11

 

दूसरा सेमी-फ़ाइनल, दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाफ दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

14 जुलाई फाइनल मैच दोपहर के 3.00 बजे

09:30 AM GMT / 10:30 AM स्थानीय

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक