पहलवान विनेश फोगाट का जीवन परिचय ( Wrestler Vinesh Phogat Biography In Hindi)

विनेश फोगाट का जीवन परिचय ( Vinesh Phogat Biography In Hindi) –

24 वर्षीय विनेश फोगाट जो कि कुश्ती पहलवान है वो पहली ऐसी भारतीय बन गई हैं जिनको साल 2018 के लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स (Laureus world sports awards) के लिए नॉमिनेटेड किया गया है. विनेश फोगाट अगर इस अवार्ड को जीत लेती हैं तो ये उनके लिए काफी कामयाबी की बात है. विनेश फोगाट का नाता भी दंगल फिल्म में दिखाई गई फोगाट बहनों से है और ये उनकी चचेरी (cousin) बहन हैं.

विनेश फोगाट से जुड़ी जानकारी

नाम (Name) विनेश फोगाट
जन्म दिन (Birth Date) 25 अगस्त 1994
आयु (Age) 24 साल
पेशा (Occupation) कुश्ती पहलवान
पति का नाम सोमबीर राठी
शिक्षा (Education) जानकारी नहीं
धर्म (Religion) हिंदू
नागरिक्ता भारतीय
पिता का नाम राजपाल सिंह फोगाट
माता का नाम प्रेमलता
बहनों का नाम प्रियंका फोगाट, बबीता कुमारी, रितु फोगाट, गीता फोगाट

 

विनेश फोगाट का जन्म और परिवार (Vinesh Phogat Birth and family)

विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था और इनके माता पिता प्रेमलता और  राजपाल सिंह फोगा है. इनके पिता महावीर सिंह फोगाट (पहलवान बबीता के पिता) विनेश के भाई हैं. जबकि पहलवान बबीता, रितु और गीता इनकी चचेरी बहन हैं.

विनेश फोगाट की शिक्षा (Education of Vineesh Phogat)

विनेश फोगाट ने हरियाणा के के.सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एमडीयू, रोहतक, हरियाणा से अपनी पढ़ाई कर रखी है. हालांकि इनके पास किस विषय में डिग्री है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

विनेश फोगाट करियर (Vineesh Phogat Wrestling Career)

विनेश फोगाट एक प्रसिद्ध पहलवान है और इनके चाचा ही इनके कोच हैं. साल 2013 में हुई एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप से इन्होंने अपने कुश्ती के करियर की शुरूआत की थी. इन्होंने कई बार कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत रखे हैं.

कब कब जीते हैं स्वर्ण पदक (Vineesh Phogat Medals)

संख्या कब जीता पदक किसमें जीता पदक
1 वर्ष 2014 ग्लासगो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में
2 वर्ष 2018 एशियाई खेलों और पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान

 

विनेश फोगाट को मिले सम्मान (Laureus world sports awards,Vineesh Phogat )

हाल ही में इनका नाम लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स (Laureus world sports awards) के लिए नॉमिनेटेड हुआ है ,जिसके साथ ही ये प्रथम ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई है जिनको इस अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड किया गया है. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स को किस खिलाड़ी को दिया जाता है इस बात की घोषणा 18 फरवरी के दिन की जानी है.

विनेश फोगाट से जुड़ी अन्य बातें

  • विनेश फोगाट 48 किलोग्राम कुश्ती की कैटगरी में कुश्ती करती हैं और इनको भी महावीर सिंह फोगाट द्वारा पहलवानी सिखाई गई है और ये भी बचपन से ही पहलवानी करती आ रही हैं.
  • विनेश फोगाट ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोमबीर राठी से विवाह किया है और सोमबीर भी एक प्रसिद्ध पहलवान हैं. ये दोनों प्रसिद्ध पहलवान काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं साल 2018 के दिसंबर के महीने में इन्होंने शादी कर ली है.
  • विनेश के पिता का निधन इनके बचपन में ही होगा गया और इनको इनकी मां ने अकेले ही बड़ा किया है. इनकी मां एक गृहणी हैं.

विनेश फोगाट मिले अवार्ड-

संख्या अवार्ड का नाम किसके द्वारा दिया गया और कब जीता
1 अर्जुन पुरस्कार 2016 में भारतीय सरकार द्वारा
2 पद्म श्री (नामित ही किया गया) भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 2018 में नामित
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक