2023 में ऋषि पंचमी का व्रत कब है? (Rishi Panchami kab hai)

Rishi Panchami kab hai: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन ऋषि पंचमी मनाई जाती है. इस साल  ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2023) का व्रत सितंबर महीने में आ रहा है. इस दिन लोगों द्वारा व्रत रखा जाता है और खास तरह की पूजा की जाती है. 2023 में ऋषि पंचमी का व्रत कब है? और ऋषि पंचमी के दिन क्या क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं, इसके बारे में-

2023 में ऋषि पंचमी का व्रत कब है?

2023 में ऋषि पंचमी का व्रत 20 सितंबर के दिन होगा. इस दिन बुधवार आ रहा है. पञ्चमी तिथि  19 सितंबर को  01:43 बजे शुरू हो जाएगी जो कि  20, 2023 को 02:16 तक रहेगी. ऐसे में 20 सितंबर को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) मनाई जाएगी. काफी कम लोगों को इसकी जानकारी है कि ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) को भाई पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.

ऋषि पंचमी की पूजा

इस दिन सप्त ऋषि की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. घर में एक चौकी की स्थापना करके उसपर सप्त ऋषि कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, वसिष्ठ की स्थापित किया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. कई लोग तो पूजा के स्थान पर पहले गोबर लगाते हैं और उसके बाद चौकोर मंडल बनाकर उसपर सप्त ऋषि की स्थापना करता है.

महिलाओं के लिए ऋषि पंचमी का व्रत बेहद ही खास होता है. दरअसल पूरे साल में मासिक धर्म के दौरान अगर महिला से कोई गलती हो जाए (धर्म से जुड़े कार्य में) तो ये व्रत रखने से वो गलती माफ हो जाती है.

ऋषि पंचमी के दिन क्या क्या करना चाहिए?

  1. ऋषि पंचमी के दिन अपने घर को साफ जरूर रखें.
  2. इस दिन घर के हर सदस्यों को नहाना चाहिए.
  3. इस दिन दान जरूर करें. दान में आप सफेद रंग के वस्त्र किसी गरीब को दे सकते हैं.
  4. इस दिन व्रत रखने वाले लोग केवल रात के समय ही भोजन करते हैं. वहीं याद रहे कि इस दिन बोया अनाज खाना वर्जित माना जाता है.

 

 

 

हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडिग मेहंदी के डिजाइन प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी न करें ये काम झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक